A
Hindi News पैसा बिज़नेस Zomato ने चखा मुनाफे का स्वाद, चौथी तिमाही में ₹175 करोड़ का धमाकेदार नेट प्रॉफिट, जानें शेयर भाव

Zomato ने चखा मुनाफे का स्वाद, चौथी तिमाही में ₹175 करोड़ का धमाकेदार नेट प्रॉफिट, जानें शेयर भाव

यह शानदार मुनाफा इसलिए खास है क्योंकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी की एकीकृत ऑपरेशनल इनकम 3,562 करोड़ रुपये दर्ज की गई।- India TV Paisa Image Source : REUTERS कंपनी की एकीकृत ऑपरेशनल इनकम 3,562 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

ऑनलाइन फूड ऑर्डर लेकर डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो लिमिटेड ने 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही 175 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ (इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट) कमाया है। जोमैटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को सोमवार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। भाषा की खबर के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत ऑपरेशनल इनकम 3,562 करोड़ रुपये दर्ज की गई। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में शानदार मुनाफा

खबर के मुताबिक, मार्च, 2024 को खत्म तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 3,636 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2,431 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में जोमैटो का एकीकृत शुद्ध लाभ 351 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 12,114 करोड़ रुपये रही। जोमैटो लिमिटेड का शेयर भाव सोमवार को कारोबार के आखिर में 194.30 रुपये पर बंद हुआ।

जोमैटो को मिल रहा सपोर्ट

फूड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जोमैटो के शेयर की कीमत उसके मुख्य कारोबार में बढ़ती लाभप्रदता और उसकी त्वरित वाणिज्य शाखा, ब्लिंकिट की तेज़ ग्रोथ के कारण बढ़ रही है। ब्लिंकिट ने अपना चौथी तिमाही का राजस्व 769 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान दर्ज 363 करोड़ रुपये की तुलना में 111.8 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का स्टॉक 100 गुना से ज्यादा एडवांस इनकम पर कारोबार कर रहा है। जानकार मानते हैं कि कंपनी के लिए काफी अधिक अनुमानित राजस्व और मुनाफे को देखते हुए ज़ोमैटो के लिए समृद्ध मूल्यांकन उचित लग रहा था।

Latest Business News