A
Hindi News पैसा बिज़नेस Zepto भारत के टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में लगातार दूसरे साल बना नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट

Zepto भारत के टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में लगातार दूसरे साल बना नंबर 1, यहां देखें पूरी लिस्ट

लिंक्डइन इंडिया की करियर एक्सपर्ट और एडिटोरियल चीफ नीरजिता बनर्जी ने कहा, “इस साल की टॉप स्टार्टअप लिस्ट भारत के उभरते हुए उद्यमशील इकोसिस्टम का सच्चा प्रतिबिंब है। बेंगलुरु लगातार आगे बढ़ रहा है।''

टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में जेप्टो पहले स्थान पर- India TV Paisa Image Source : REUTERS टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में जेप्टो पहले स्थान पर

क्विक कॉमर्स कंपनी जेप्टो को लगातार दूसरे साल लिंक्डइन की 2024 की भारत के टॉप स्टार्टअप की लिस्ट में पहला स्थान मिला है। ये उन उभरती हुई कंपनियों की वार्षिक रैंकिंग है जहां पेशेवर काम करना चाहते हैं। ये लिस्ट ग्लोबल लेवल पर एक अरब से ज्यादा लिंक्डइन मेंबर्स की गतिविधियों पर आधारित आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है। ये लिस्ट मुख्यत: चार स्तंभ- एम्प्लॉयमेंट ग्रोथ, एंगेजमेंट, जॉब इंटरेस्ट और टॉप टैलेंट के आकर्षण के आधार पर स्टार्टअप कंपनियों का आकलन करती है।

क्विक कॉमर्स सर्विसेज में लगातार बढ़ोतरी

बताते चलें कि भारत में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल लगातार तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों के अलावा अब तुलनात्मक रूप से छोटे शहरों में भी क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल में बढ़ोतरी हो रही है। क्विक कॉमर्स कंपनियां आमतौर पर 10 से 15 मिनट में सामान डिलीवर कर देती हैं। क्विक कॉमर्स बिजनेस में जेप्टो के अलावा जोमैटो की सब्सिडरी कंपनी ब्लिंकइट भी ग्रो कर रहा है।

लिंक्डइन के टॉप स्टार्टअप लिस्ट 2024 में किन कंपनियों को कहां मिली जगह

इस लिस्ट में जेप्टो के बाद कंप्लायंस कंपनी स्प्रिंटो दूसरे और क्लाउड स्टोरेज मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ल्यूसिडिटी तीसरे स्थान पर रही। इनके अलावा लुसीडिटी तीसरे, ग्रोथएक्स चौथे, जार पांचवें, वींगी छठे, सोर्सबे सातवें, बायोफ्यूल सर्कल आठवें, सुपरसोर्सिंग नौवें, बैटरी स्मार्ट दसवें, स्क्रुट ऑटोमेशन ग्यारहवें, माइंडपीयर्स बारहवें, ओबेन इलेक्ट्रिक तेरहवें, कॉनविन 14वें, जीवा 15वें, ट्रैवक्लैन 16वें, बीजक 17वें, गोक्विव 18वें, रिफाइन इंडिया 19वें और प्लम 20वें स्थान पर रही।

भारतीय स्टार्टअप की दुनिया में बेंगलुरू का दबदबा लगातार कायम

लिंक्डइन इंडिया की करियर एक्सपर्ट और एडिटोरियल चीफ नीरजिता बनर्जी ने कहा, “इस साल की टॉप स्टार्टअप लिस्ट भारत के उभरते हुए उद्यमशील इकोसिस्टम का सच्चा प्रतिबिंब है। बेंगलुरु लगातार आगे बढ़ रहा है, क्योंकि टॉप स्टार्टअप में से 50 प्रतिशत कंपनियों का हेडक्वार्टर इसी शहर में है। इस साल की लिस्ट में कुल 20 में से 14 स्टार्टअप नए हैं और बायो फ्यूल, कंप्लायंस और मेंटल हेल्थ जैसी कई कैटेगरी पहली बार शामिल की गई हैं।’’

Latest Business News