चश्मे के लेंस बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी जीस ग्रुप (Zeiss Group) ने भारत में अपने विस्तार की बड़ी प्लानिंग की घोषणा कर दी है। जीस ग्रुप कर्नाटक में अपना नया प्लांट स्थापित करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। बता दें कि जीस ग्रुप भारत में अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर चुका है। इसके साथ ही कंपनी अपनी भविष्य की योजनाओं में बड़े निवेश की प्लानिंग कर रही है। इसी योजना के तहत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू के पास कंपनी ने नया प्लांट लगाने का फैसला किया है।
भारत में लेंस निर्माण क्षमता बढ़ाएगी जीस
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह निवेश मुख्य रूप से लेंस विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। समूह की भारतीय इकाई कार्ल जीस इंडिया नए संयंत्र के पूरी तरह संचालित होने पर लगभग 5,000 लोगों को नियुक्त करेगी। भारत में परिचालन के 25 साल पूरे कर चुकी कंपनी का लक्ष्य 2027 तक अपना कारोबार 5,000 करोड़ रुपये करने का है।
800 लोगों को मिलेगा रोजगार
कार्ल जीस इंडिया के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रेयस कुमार ने कहा, “भारतीय बाजार में हमारा नया संयंत्र शुरू होने वाला है, जिसके लिए हमें मंजूरी मिल गई है। यह संयंत्र ‘इन्वेस्ट इन कर्नाटक’ के तहत बनाया जा रहा है।” उन्होंने कहा, “हमने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास 34 एकड़ जमीन खरीदी है। इसमें लगभग 2,500 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि संयंत्र में शुरुआत में 800 लोगों और पूरी क्षमता से संचालित होने पर 5,000 तक लोगों को नौकरी दी जा सकेगी।
Latest Business News