इन यूट्यूबरों की कंपनी लगाएगी क्लास, भारत सरकार के आदेश पर जारी किया दिशानिर्देश
YouTubers: अगर आप यूट्यूब से पैसा कमाते हैं। उसके लिए किसी भी तरह का केंटेंट बना देते हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी अब खास कदम उठाने जा रही है।
YouTubers Guidelines: वीडियो शेयर करने की सुविधा देने वाला ऐप यूट्यूब ने बुधवार को कहा कि टेक्नोलॉजी विकसित होने और एआई संचालित डिवाइस के आने के साथ मंचों और समाज के लिए गलत सूचनाओं पर लगाम लगाना महत्वपूर्ण हो गया है। उसने यह भी कहा कि यूजर्स को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के इरादे से तकनीकी गड़बड़ी कर पेश सामग्री के खिलाफ वह त्वरित कार्रवाई करेगी। भारत में यूट्यूब के निदेशक इशान जॉन चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि यूट्यूब के पास बेहतर सामुदायिक दिशानिर्देश है, जो यह निर्धारित करता है कि मंच पर किस प्रकार की सामग्री की अनुमति है। एआई आने के साथ यूट्यूब पर उपलब्ध सामाग्री से छेड़छाड़ के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि तकनीक विकसित होने के साथ सामग्री में छेड़छाड़ न केवल यूट्यूब के लिये बल्कि पूरे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती है।
ये है इसके पीछे की वजह
चटर्जी ने कहा कि हमारी जो नीति है, वह हिंसा और ग्राफिक सामग्री जैसी विभिन्न चीजों के अलावा गलत सूचना और सामग्री पर अंकुश लगाने के लिये भी है। हमारे मंच पर उपयोगकर्ताओं को गुमराह करने और वास्तविक दुनिया को नुकसान पहुंचाने के लिये तकनीकी रूप से हेरफेर कर लायी गयी सामाग्री की अनुमति नहीं है और अगर ऐसा होता है, हम कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिये प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकियों को लगातार विकसित कर रहे हैं।’’ चटर्जी ने कहा कि गलत सूचना पर कार्रवाई मंच के लिये महत्वपूर्ण है।
हमने इसके लिये महत्वपूर्ण निवेश और प्रगति की है। लेकिन हम जानते हैं कि इस मामले में हमारा काम कभी पूरा नहीं होता, इसलिए हम इस क्षेत्र में लगातार निवेश करते रहेंगे। यूट्यूब का भारत में स्थानीय एडिशन पेश किये जाने के 15 साल पूरे हो गये हैं। मंच ने कहा कि वह रचनात्मक उपाय, कमाई के तरीकों का विस्तार और रचनाकारों को सार्थक तरीकों से दर्शकों के साथ जुड़ने में मदद करना जारी रखेगा। हम यूट्यूब को दीर्घकालिक सफलता के लिये बेहतर मंच बनाने पर ध्यान देते रहेंगे।
ये भी पढ़ें: सरकारी स्कीम से मृतक का होता रहा इलाज, CAG का आयुष्मान भारत स्कीम पर बड़ा खुलासा