A
Hindi News पैसा बिज़नेस ... तो PPF और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी अन्य बचत योजनाओं का अकाउंट हो जायेगा फ्रीज, चालू रखना चाहते हैं तो फटाफट निपटा लें ये काम

... तो PPF और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स जैसी अन्य बचत योजनाओं का अकाउंट हो जायेगा फ्रीज, चालू रखना चाहते हैं तो फटाफट निपटा लें ये काम

पीपीएफ (PPF), एसएसवाई (SSY), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) आदि छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए एक जरूरी सूचना है। इन योजनाओं के मौजूदा ग्राहकों को कुछ महत्वपूर्ण काम करने होंगे नहीं तो उनका खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।

लघु बचत खाता को लेकर वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY लघु बचत खाता को लेकर वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है।

अगर आपने भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), पोस्ट ऑफिस और अन्य छोटी बचत योजनाओं में निवेश किया है तो सबसे पहले इन कामों को निपटा लें। नहीं तो ये स्कीम्स बंद हो सकती हैं। सबसे पहले तो आप यह तुरंत चेक कर लें कि आपका आधार नंबर पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपडेट है या नहीं। अगर नहीं है तो 30 सितंबर 2023 से पहले इन्हें अपडेट करवा लें। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपके निवेश पर रोक लग जाएगी। मतलब आपको 30 सितंबर से पहले पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपना आधार नंबर देना होगा। 

इन कामों को नहीं कर पाएंगे

अगर आप 30 सितंबर तक आधार कार्ड को अपने पोस्ट ऑफिस या बैंक खाते में अपडेट नहीं करवाते हैं तो आपके निवेश पर रोक लग जाएगी और आप इन सारे कामों को नहीं कर पाएंगे। 
1. सबसे पहले तो इन योजनाओं में मिलने वाला ब्याज रुक जाएगा।
2. आप पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि खातों में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे।
3. अगर आपकी स्कीम मैच्योर हो गई है तो आपके बैंक खाते में मैच्योरिटी की राशि जमा नहीं की जाएगी।
4. आपका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा और तब तक नहीं एक्टिवेट किया जाएगा जब तक आप अपना आधार नंबर लिंक नहीं करवा लेते।

इस तारीख को फ्रीज कर दिया जाएगा आपका अकाउंट 

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, लघु बचत ग्राहकों को 30 सितंबर 2023 तक अपना आधार नंबर जमा करना होगा। यदि उन्होंने पीपीएफ (PPF), एसएसवाई (SSY), एनएससी (NSC), एससीएसएस (SCSS) या कोई अन्य लघु बचत खाता खोलते समय अपना आधार नंबर जमा नहीं किया है तो ऐसी स्थिति में, खाता खोलने के छह महीने बाद आपका लघु बचत खाता फ्रीज कर दिया जाएगा। मौजूदा ग्राहकों को दिए गए समय सीमा के भीतर अपने लघु बचत खाते के साथ अपना आधार नंबर लिंक करवाना है। अगर नहीं हुआ तो उनका खाता 1 अक्टूबर 2023 से फ्रीज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

गई नौकरी! एक बार फिर से इस कंपनी ने की छंटनी, 240 कर्मचारियों को जॉब से निकाला

किचन के बढ़ते खर्चों से हो गए हैं परेशान तो आ गई राहत की खबर, इसी महीने से कम होगी महंगाई, RBI ने ये अहम जानकारी दी
 

Latest Business News