यस बैंक की ओर से प्रीमैच्योर एफडी में निकासी के नियमों में बदलाव किया गया है। बैंक की ओर से 5 करोड़ से कम राशि वाली एफडी की प्रीमैच्योर निकासी पर पेनल्टी को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अब बैंक में एफडी की मैच्योर निकासी पर पहले के मुकाबले अधिक चार्ज का भुगतान करना होगा।
बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक अब 181 दिनों और उससे कम की मैच्योरिटी वाली एफडी के प्रीमैच्योर निकासी पर 0.75 प्रतिशत की पेनल्टी लगाएगा। पहले ये 0.50 प्रतिशत था। वहीं, 182 दिन और उससे अधिक की मैच्योरिटी वाली एफडी की प्रीमैच्योर निकासी पर एक प्रतिशत की पेनल्टी लगेगी। पहले ये 0.75 प्रतिशत थी। वहीं, 16 मई, 2022 के बाद वरिष्ठ नागरिकों की ओर से कराई गई एफडी के प्रीमैच्योर निकासी पर किसी भी प्रकार की कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी।
यस बैंक में एफडी पर ब्याज दरें
- 7 दिनों से लेकर 14 दिनों - 3.25 प्रतिशत
- 15 दिनों से लेकर 45 दिनों - 3.70 प्रतिशत
- 46 दिनों से लेकर 90 दिनों - 4.10 प्रतिशत
- 91 दिनों से लेकर 120 दिनों - 4.75 प्रतिशत
- 121 दिनों से लेकर 180 दिनों - 5.00 प्रतिशत
- 181 दिनों से लेकर 271 दिनों - 6.10 प्रतिशत
- 271 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम -6.35 प्रतिशत
- एक वर्ष -7.25 प्रतिशत
- एक वर्ष एक दिन से लेकर 18 महीने से कम - 7.50 प्रतिशत
- 18 महीने से लेकर 24 महीने से कम - 7.75 प्रतिशत
- 24 महीने से लेकर 60 महीने तक -7.25 प्रतिशत
- 60 महीने एक दिन से लेकर 120 महीने तक -7.00 प्रतिशत
बैंक की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत से लेकर 0.75 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज दिया जा रहा है।
Latest Business News