यस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 231 करोड़ रुपये रहा है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई के निजी क्षेत्र के बैंक का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 52 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह पिछले साल के समान अवधि के मुकाबले बैंक के मुनाफ में करीब 6 गुना का उछाल अया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में बैंक के शेयर में अच्छी तेजी दर्ज की जा सकती है। शेयर का भाव शॉर्ट टर्म में 26 रुपये से 30 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, नए निवेशकों को स्टॉप लॉस भी बनाए रखना चाहिए।
शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये हो गई
बैंक का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में 225 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में कर्ज में 11.8 प्रतिशत वृद्धि होने और शुद्ध ब्याज मार्जिन के 0.10 प्रतिशत घटकर 2.4 प्रतिशत होने से उसकी शुद्ध ब्याज आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 1,971 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की गैर-ब्याज आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 1,195 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल शुद्ध आय 5.8 प्रतिशत बढ़कर 3,211 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,036 करोड़ रुपये थी।
3,800 करोड़ रुपये की संपत्ति वसूल कर ली
परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, ताजा गिरावट 1,200 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक अकेले खुदरा क्षेत्र से आए थे। बैंक ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में पहले ही 3,800 करोड़ रुपये की संपत्ति वसूल कर ली है और उसे चालू वित्त वर्ष के लिए अपने 5,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार करने का भरोसा है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात दो प्रतिशत पर स्थिर था।
Latest Business News