A
Hindi News पैसा बिज़नेस YES Bank को Q1 में हुआ तगड़ा मुनाफा, Profit में इतने फीसदी का बड़ा उछाल, शेयर पर दिखेगा असर

YES Bank को Q1 में हुआ तगड़ा मुनाफा, Profit में इतने फीसदी का बड़ा उछाल, शेयर पर दिखेगा असर

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी Q1FY25 में ब्याज से ₹7,719.15 करोड़ की कमाई हुई जो जो Q1FY24 में ₹6,443.22 करोड़ से 19 प्रतिशत अधिक है।

Yes Bank- India TV Paisa Image Source : FILE यस बैंक

YES Bank Q1 Results: यस बैंक ने आज अपने Q1FY25 के नतीजे घोषित किए हैं। बैंक को Q1FY25 (30 जून को समाप्त तिमाही) के लिए ₹502.43 करोड़ का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया गया है। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के अनुसार, यह पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी Q1FY24 में बैंक को हुए ₹342.52 करोड़ के कर पश्चात लाभ (PAT) की तुलना में 46.4 प्रतिशत अधिक है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यस बैंक का मुनाफा बढ़ने का असर बैंक के शेयर पर देखने को मिल सकता है। शेयर में तेजी दर्ज की जा सकती है। पिछले एक साल में बैंक के शेयर ने अपने निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। 

बैंक को Q1FY25 में लाभ और घाटा 

बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी Q1FY25 में ब्याज से ₹7,719.15 करोड़ की कमाई हुई जो  जो Q1FY24 में ₹6,443.22 करोड़ से 19 प्रतिशत अधिक है। ऋणदाताओं की स्टैंडअलोन शुद्ध ब्याज आय (NII) पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹2,000 करोड़ की तुलना में साल दर साल 12.2 प्रतिशत बढ़कर ₹2,243.9 करोड़ हो गई। हालांकि, एनपीए में कोई कमी नहीं आई है। Q1FY25 में यस बैंक का सकल NPA Q4FY24 में 1.7 प्रतिशत की तुलना में 1.7 प्रतिशत था, और शुद्ध NPA 0.6 प्रतिशत की तुलना में 0.5 प्रतिशत था। Q1FY25 में, यस बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) साल दर साल 12.20 प्रतिशत बढ़कर ₹2,244 करोड़ हो गई। तिमाही आधार पर यस बैंक की एनआईआई में 4.20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 

यस बैंक की वित्तीय स्थिति

हाल ही में समाप्त जून 2024 तिमाही में, यस बैंक ने ₹2,29,565 करोड़ का शुद्ध अग्रिम दर्ज किया, जिसमें वर्ष-दर-वर्ष 14.70 प्रतिशत की वृद्धि और तिमाही-दर-तिमाही 0.80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल से जून 2024 तक निजी ऋणदाता की कुल जमा राशि 20.80 प्रतिशत बढ़कर ₹2,65,072 करोड़ हो गई। Q1FY25 में यस बैंक का CASA अनुपात 30.80 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 29.40 प्रतिशत और पिछली तिमाही में 30.90 प्रतिशत था।

रिजल्ट पर मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया 

रिजल्ट और वित्तीय प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए, यस बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक ने वित्तीय वर्ष की शुरुआत मजबूत आधार पर की है, जिसमें पहली तिमाही के मौसमी होने और शून्य पीएसएल की कमी के बावजूद RoA 0.5% पर तिमाही-दर-तिमाही बना हुआ है। बैंक परिचालन लागत वृद्धि को 8.0% साल-दर-साल (पीएसएलसी को छोड़कर) पर रखने में सक्षम रहा है। साथ ही, समाधान की गति मजबूत बनी हुई है, जिससे शुद्ध ऋण लागत कम हो रही है, जो RoA विस्तार में भी सहायता कर रही है।

Latest Business News