Year Ender 2024: साल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में स्मॉल कैप स्टॉक्स (छोटी कंपनियों के शेयर) ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। मार्केट एक्सपर्ट्स ने भारतीय बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड का श्रेय मजबूत घरेलू नगदी, भारतीय इकोनॉमी के मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और नीतिगत निरंतरता को दिया, जहां इंडेक्स ने इस साल कई रिकॉर्ड तोड़े। मार्केट एक्सपर्ट्स अगले साल के लिए स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों को लेकर काफी आशावादी हैं, जो मजबूत घरेलू खपत और सरकारी इंफ्रा पर खर्च जैसे कारकों से प्रेरित है।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 28.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इस साल 23 दिसंबर तक बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 12,144.15 अंकों (28.45 प्रतिशत) की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है। जबकि मिडकैप इंडेक्स में भी 9,435.09 अंकों (25.61 प्रतिशत) का उछाल दर्ज किया गया है। इनके अलावा, 2024 में अभी तक बीएसई सेंसेक्स में 6,299.91 अंकों (8.72 प्रतिशत) की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
किन वजहों से चढ़े स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड की डायरेक्टर पलका अरोड़ा चोपड़ा ने कहा, ''रीजनल ग्रोथ, पॉलिसी सपोर्ट और इंवेस्टर्स के इंट्रेस्ट के कारण स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्सों ने 2024 में बेहतर प्रदर्शन किया। रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख सेक्टर, जिनका इन इंडेक्स में जबरदस्त भागीदारी है, उन्हें सरकारी पहलों और अनुकूल बाजार परिस्थितियों से जबरदस्त फायदा हुआ है। बढ़ती घरेलू खपत, टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट और पीएलआई स्कीम जैसे प्रोग्राम्स के दम पर छोटी कंपनियों की इनकम में बढ़ोतरी से सुधार हुआ, जिससे उन्हें मजबूती मिली।''
12 दिसंबर को अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंचा था बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स इस साल 12 दिसंबर को 57,827.69 अंकों के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया, जबकि मिडकैप इंडेक्स 24 सितंबर को 49,701.15 अंकों के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा था। सेंसेक्स 27 सितंबर को 85,978.25 अंकों के अपने लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। स्वास्तिका इंवेस्टमार्ट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील न्याति ने कहा, ''मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट के बेहतर प्रदर्शन के पीछे घरेलू नगदी एक प्रमुख चालक रहा है। खासतौर पर मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स में रिकॉर्ड एसआईपी फ्लो ने इस ट्रेंड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।''
हालांकि, डोमेस्टिक स्टॉक्स के ऊंची वैल्यूएशन की वजह से रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी को हाल के महीनों में भयानक गिरावट का सामना करना पड़ा है।
पीटीआई इनपुट्स के साथ
Latest Business News