GST News: क्या सरकार घरों और दुकान के किराए पर 12 फीसदी वस्तु एवं सेवा कर (GST) लगाने की तैयारी कर रही है? जीएसटी की दरों और नियमों के रेगुलेशन को लेकर समय-समय पर जीएसटी काउंसिल की बैठक होती रहती है। बैठकों में कई बार टैक्स की दरों और नियमों में भी बदलाव किया जाता रहा है। सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज ने मकान मालिकों की चिंता को बढ़ा दिया है। आप भी जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई क्या है?
जानिए वायरल मैसेज में क्या दावा किया जा रहा है?
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल परिषद अपनी अगली बैठक में घरों और दुकानों के किराए में 12 फीसदी तक की बढ़त करने वाले प्रस्ताव को पेश करने वाली है। इस मैसेज को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो के साथ शेयर किया जा रहा है।
जानिए वायरल मैसेज की सच्चाई
सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को लेकर प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB/Press Information Bureau) की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है। पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट कर बताया कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। वित्त मंत्रालय या जीएसटी परिषद ने अपनी अगली बैठक के लिए ऐसा कोई पूर्व फैसला नहीं लिया है। पीआईबी ने कहा कि लोगों को ऐसे पोस्ट को शेयर करने से बचना चाहिए।
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी खबर या लिंक या वीडियो भेज सकते हैं।
Latest Business News