A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Outlook : सोने की कीमतों में इस जबरदस्त उछाल की क्या है वजह? एक्सपर्ट्स से जानिए कहां पहुंचेगा भाव

Gold Price Outlook : सोने की कीमतों में इस जबरदस्त उछाल की क्या है वजह? एक्सपर्ट्स से जानिए कहां पहुंचेगा भाव

Gold Price Outlook : अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा आने वाले महीनों में यूएस फेड द्वारा संभावित दर में कमी के संकेत ने बाजार के भरोसे को बढ़ा दिया है। इस साल के आखिर तक सोने के 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है।

सोने का भाव- India TV Paisa Image Source : PEXELS सोने का भाव

Gold Price Targets : सोने की कीमतों में पिछले कुछ समय से भारी तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बीते शुक्रवार को सोना वायदा 66,023 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। सोने की कीमतों में इस बंपर तेजी के पीछे प्रमुख कारण जून में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती (US Fed Rate Cut) की उम्मीदें हैं। इस उम्मीद ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में तेजी का रुझान पैदा कर दिया है, जिससे सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी हुई है।

जून में रेट कट की उम्मीद

अमेरिकी केंद्रीय बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल द्वारा आने वाले महीनों में यूएस फेड द्वारा संभावित दर में कमी के संकेत ने बाजार के भरोसे को बढ़ा दिया है। इसके परिणामस्वरूप सोना बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजारों में $2,152 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। फरवरी के आखिर में अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतें 0.25% घटकर $2032.8 प्रति औंस पर बंद हुईं। जबकि घरेलू कीमतें 0.67% कम होकर बंद हुईं।

डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी एक वजह

सोने की कीमतों में उछाल की एक वजह डॉलर इंडेक्स में गिरावट भी है। यह एक बार फिर 104 के लेवल से नीचे चली गई है। इस समय यह 6 प्रमुख करेंसीज के एक बॉस्केट के मुकाबले 103.80 पर है, जो कुछ हद तक स्थिरता को दर्शाता है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों में डॉलर इंडेक्स में 0.17% की गिरावट आई है।

2,460 रुपये उछला सोना

सोने-चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है। सोने की वैश्विक कीमतों में इस हफ्ते 4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है। सोने के घरेलू वायदा भाव (Gold Price Today) में इस हफ्ते अच्छा-खासा इजाफा दर्ज किया गया है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना शुक्रवार, 1 मार्च को 63,563 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। यह सोना शुक्रवार, 8 मार्च को 66,023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस तरह सोने की कीमत में इस हफ्ते  2,460 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल दर्ज किया गया है।

कहां तक जा सकते हैं भाव

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया ने इंडिया टीवी को बताया कि सोने और चांदी दोनों में अभी तेजी आने की उम्मीद है। केडिया ने बताया कि इस साल के आखिर तक सोने के 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है। वहीं, चांदी साल के आखिर तक 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती है।

Latest Business News