भारत के सबसे नए नवेले हवाई अड्डे का नाम रखा गया 'डोनी पोलो', जानिए कहां है मौजूद
केंद्र सरकार ने जनवरी, 2019 में हवाई अड्डे के विकास को अपनी ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी थी। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
भारत के सुदूर पूर्वोत्तर के राज्य में देश का सबसे नया नवेला एयरपोर्ट तैयार हो रहा है, इस एयरपोर्ट का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट' रखा गया है। यह एयरपोर्ट अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में स्थापित किया गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी।
646 करोड़ रुपये की लागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर’ रखने को मंजूरी दे दी है। ईटानगर के होलोंगी में इस नए हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की मदद से इसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
जानिए क्या होता है डोनी पोलो
केंद्र सरकार ने जनवरी, 2019 में हवाई अड्डे के विकास को अपनी ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी थी। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे का नाम ‘डोनी पोलो एयरपोर्ट, ईटानगर’ रखने का प्रस्ताव पारित किया था। बयान में कहा गया कि यह नाम ‘‘राज्य की परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों की श्रद्धा को दर्शाता है।’’
डाबोलिम, मोपा हवाई अड्डों का एक साथ होगा परिचालन
गोवा में मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डे और नये मोपा हवाई अड्डे का एक साथ परिचालन होगा। केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री वी के सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और राज्य के पर्यटन मंत्री रोहन खुंटे की मौजूदगी में सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इन हवाई अड्डों पर यातायात प्रबंधन इस तरह किया जाएगा, ताकि इनमें से किसी को भी नुकसान न हो। राज्य में विपक्षी दलों ने आशंका जताई है कि मोपा में नया हवाई अड्डा चालू होने के बाद डाबोलिम हवाई अड्डे को बंद कर दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि सावंत पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में लिख चुके हैं और नए हवाई अड्डे के उद्घाटन की तारीख जल्द तय की जाएगी।
आकाश एयर शुरू करेगा बेंगलुरु-पुणे फ्लाइट
विमानन कंपनी आकाश एयर बेंगलुरु-पुणे मार्ग पर 23 नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने बुधवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस उड़ान के साथ यह शहर इस नई एयरलाइन के नेटवर्क में नौवां गंतव्य होगा। इसमें कहा गया है कि सात अगस्त को परिचालन शुरू करने वाली आकाश एयर को नवंबर के अंत तक लगभग 58 दैनिक उड़ानें और 400 साप्ताहिक उड़ानें पार करने की उम्मीद है।