A
Hindi News पैसा बिज़नेस Bullet Train in India : क्या होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कब तक हो जाएगी शुरू? जानिए रेल मंत्री ने क्या कहा

Bullet Train in India : क्या होगा बुलेट ट्रेन का किराया, कब तक हो जाएगी शुरू? जानिए रेल मंत्री ने क्या कहा

Bullet Train in India : मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 10 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी। महाराष्ट्र और गुजरात सरकार 5 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। शेष रकम की फंडिंग जापान से लोन लेकर हो रही है, जिसका ब्याज 0.1 फीसदी है।

भारत में बुलेट ट्रेन- India TV Paisa Image Source : PEXELS भारत में बुलेट ट्रेन

Bullet Train in India : भारत में जल्द ही बुलेट ट्रेन चलने का सपना साकार होने वाला है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम जारी है। पहली बुलेट ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई के बीच (Mumbai Ahmedabad Bullet Train) दौड़ेगी। इसके लिए बुलेट ट्रेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। वैष्णव ने कहा कि पहली बुलेट ट्रेन साल 2026 में तैयार हो जाएगी और सूरत से एक सेक्शन में चलेगी। रेल मंत्री ने कहा कि स्टेशनों के निर्माण में महत्वपूर्ण प्रोग्रेस हुई है। साथ ही समुद्री सुरंग पर भी काम शुरू हो गया है। बुलेट ट्रेन इस सुरंग के माध्यम से ही ठाणे से मुंबई पहुंचेगी। रेल मंत्री ने कहा, 'बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद मुंबई, ठाणे, वापी, बड़ोदा, सूरत, आनंद और अहमदाबाद की इकॉनोमी एक हो जाएगी।'

सुबह सूरत, दोपहर मुंबई, शाम को फिर सूरत

रेल मंत्री ने कहा, 'इस रूट पर बुलेट ट्रेन शुरू होने के बाद आप सूरत में सुबह नाश्ता करके मुंबई जाकर काम कर सकते हैं और रात में फिर वापस सूरत अपने परिवार के पास आ सकते हैं।' मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर काम नवंबर 2021 से स्टार्ट हो गया था। शुरुआत में 1 किमी के वायडक्ट का काम 6 महीने में पूरा हुआ। इसके बाद अप्रैल 2023 तक 50 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है।

फ्लाइट से कम होगा किराया

एक कार्यक्रम में बुलेट ट्रेन के किराए को लेकर सवाल करने पर रेल मंत्री ने कहा, 'विश्व में जहां भी बुलेट ट्रेनें चल रही हैं, वहां, 90 फीसदी लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसका मतलब है कि बुलेट ट्रेन का किराया फ्लाइट के किराए से बहुत सस्ता होगा।' एक रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई से अहमदाबाद तक बुलेट ट्रेन का किराया करीब 3 हजार रुपये हो सकता है।

1.08 लाख करोड़ रुपये है कुल लागत

रेल मंत्री ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 10 हजार करोड़ केंद्र सरकार खर्च करेगी। महाराष्ट्र और गुजरात सरकार 5 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है। शेष रकम की फंडिंग जापान से लोन लेकर हो रही है, जिसका ब्याज 0.1 फीसदी है।

Latest Business News