A
Hindi News पैसा बिज़नेस WhatsApp ने जोड़े 6 धांसू फीचर्स, जानें इसके फायदे और कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

WhatsApp ने जोड़े 6 धांसू फीचर्स, जानें इसके फायदे और कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

वॉट्सऐप ने वॉइस मैसेजिंग को बेहतर बनाने के लिए 6 धांसू फीचर्स जोड़े हैं। ये फीचर बहुत जल्द सभी यूजर तक पहुंच जाएंगे।

<p>whatsapp</p>- India TV Paisa Image Source : FILE whatsapp

Highlights

  • WhatsApp से वॉइस चैटिंग पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो जाएगी
  • WhatsApp ने वॉइस मैसेजिंग की शुरुआत साल 2013 में की थी
  • कंपनी अब वॉइस मैसेजिंग को अपडेट कर रही है, जिससे यूजर्स को सहूलियत होगी

नई दिल्ली। वॉट्सऐप (WhatsApp) हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अ​गर किसी कारण से 10 मिनट के लिए वॉट्सऐप डाउन हो जाए तो हम परेशान हो जाते हैं। एक-दूसरे के संपर्क में रहने के लिए ये सबसे बेहतरीन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसके चलते आए दिन वॉट्सऐप भी अपने यूजर्स को सहूलियत देने के लिए नए-नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में वॉट्सऐप ने वॉइस मैसेजिंग को बेहतर बनाने के लिए 6 धांसू फीचर्स जोड़े हैं। ये फीचर बहुत जल्द सभी यूजर तक पहुंच जाएंगे। आइए जानते हैं कि कौन-कौन से फीचर्स वॉट्सऐप ने जोड़े हैं और कैसे आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।

 1. आउट-ऑफ-चैट प्लेबैक

वॉट्सऐप का यह फीचर यूजर को वॉइस मेसेज को चैट के बाहर भी सुनने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर वॉइस मेसेज सुनते हुए फोन में मल्टी-टास्किंग के साथ दूसरे मेसेजेस का रिप्लाइ भी कर सकेंगे। 

2. पॉज या रेज्यूम करें रिकॉर्डिंग

 इस फीचर की मदद से अगर आपको वॉइस मैसेज रिकॉर्ड करते समय कोई दिक्कत आएगी तो आप रिकॉर्डिंग को पॉज और रेज्यूम कर सकते हैं। 

3. रिमेंबर प्लेबैक 

इस फीचर की मदद से अगर आप वॉइस मैसज से सुनने के दौरान उसे pause कर देते हैं, तो जब आप लौटते हैं तो आप ये देख सकते हैं आपने कहां पर छोड़ा था।

4. फास्ट प्लेबैक ऑन फॉरवर्ड मेसेज

इस फीचर की मदद से आप वॉइस मैसेज को 1.5x या 2x स्पीड पर कर पाएंगे। इसकी मदद से आप मैसेज को तेजी से सुना पाएंगे। यह फीचर रेगुलर मैसेज या फॉरवर्डेड दोनों पर समान रूप से काम करेगा। 

5. वेवफॉर्म विजुअलाइजेशन

रिकॉर्डिंग को फॉलो करने के लिए साउंड का विज्यूल तौर पर प्रेसेंटेशन दिखाता है। इस फीचर से इससे यूजर्स को रिकॉर्डिंग में काफी मदद मिलेगी।

6. ड्राफ्ट प्रीव्यू

ड्राफ्ट प्रीव्यू फीचर यूजर्स को वॉइस नोट भेजने से पहले उसे सुनने की सहूलियत देगा। मतलब यूजर वॉइस नोट भेजने से पहले उसे सुनकर एडिट कर पाएंगे।

Latest Business News