सरकार की ओर से समय-समय पर आधार की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में सरकार द्वारा लोगों को मास्क्ड आधार की सुविधा दी जा रही है। इस माध्यम से आधार धारक बिना अपना आधार नंबर शेयर किए अपनी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को उपलब्ध करा सकते हैं।
मास्क्ड आधार और सामान्य आधार में क्या है अंतर?
मास्क्ड आधार में किसी भी व्यक्ति के आधार नंबर के आखिरी 4 अंक दिखते हैं और बाकी के 8 अंक छिपे हुए होते हैं। बाकी इसमें अन्य जानकारियों जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, पता और क्यूआर कोड आदि की जानकारी होती है। इसका फायदा यह है कि आप बिना पूरा आधार नंबर शेयर किए बिना आसानी से अपनी जानकारी दूसरों को दे सकते हैं।
कैसे मास्क्ड आधार को डाउनलोड कर सकते हैं?
- इसके लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब 'Download Aadhaar' के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद 'Aadhaar/VID/Enrolment ID' का चयन करें।
- फिर 'Masked Aadhaar' के विकल्प को चुनें।
- अब अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
- इसके बाद आपका मास्क्ड आधार डाउनलोड हो जाएगा।
कहां उपयोग होता है मास्क्ड आधार?
आप होटल, एयरपोर्ट, रेल यात्रा और अन्य किसी जगह अपनी पहचान साबित करने के लिए मास्क्ड आधार का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि, किसी सरकारी योजना का लाभ लेते समय जहां पूरे आधार नंबर की आवश्यकता होती है। वहां मास्क्ड आधार का आप उपयोग नहीं कर सकते हैं। बता दें, मास्क्ड आधार का प्रयोग करना काफी बेहतर माना जाता है कि इससे आपकी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाने का खतरा नहीं होता है।
Latest Business News