A
Hindi News पैसा बिज़नेस iPhone में I का क्या मतलब है, एप्पल यूज करने वाले करोड़ों लोग भी नहीं जानते होंगे सच्चाई

iPhone में I का क्या मतलब है, एप्पल यूज करने वाले करोड़ों लोग भी नहीं जानते होंगे सच्चाई

साल 1998 में iMac का ऐलान करते हुए कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने आई का मतलब बताया था। बताते चलें कि शुरुआती समय में एप्पल के प्रोडक्ट्स के नाम 'i' से ही शुरू होते थे, जैसे- iMac, iPhone, iPod. आईमैक की घोषणा करते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया था कि 'i' का मतलब Internet है।

apple, iPhone, iPhone 16, iPhone 15, iPhone 16 pro, iPhone 16 pro max, iPhone 15 pro max, What does - India TV Paisa Image Source : APPLE HUB स्टीव जॉब्स ने 1998 में बताया था आई का मतलब

What stands for I in iPhone: एप्पल आईफोन, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन में से एक है। एप्पल आईफोन, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद ही नहीं किया जाता, बल्कि सबसे ज्यादा खरीदा भी जाता है। जी हां, एप्पल आईफोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। साल 2007 में एप्पल के को-फाउंडर और सीईओ ने कंपनी का पहला स्मार्टफोन आईफोन 3G पेश किया था और इस साल कंपनी आईफोन की लेटेस्ट 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है। आईफोन के अलावा, एप्पल कई और प्रोडक्ट्स जैसे- आईपैड, मैक, मैक बुक, रिस्ट वॉच, एयरपॉड आदि बेचती है।

iPhone के ज्यादातर यूजर्स को नहीं मालूम I का मतलब

आज दुनियाभर में करोड़ों लोग एप्पल के प्रोडक्ट्स, खासतौर पर आईफोन यूज कर रहे हैं। जो लोग आईफोन यूज नहीं कर रहे हैं, वो भी आईफोन के बारे में काफी कुछ जानते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि iPhone में I का क्या मतलब है? अगर आपको इस सवाल का जवाब नहीं मालूम तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है, क्योंकि iPhone के ज्यादातर यूजर्स को iPhone में I का मतलब नहीं मालूम होगा।

स्टीव जॉब्स ने 1998 में बताया था आई का मतलब

साल 1998 में iMac का ऐलान करते हुए कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स ने आई का मतलब बताया था। बताते चलें कि शुरुआती समय में एप्पल के प्रोडक्ट्स के नाम 'i' से ही शुरू होते थे, जैसे- iMac, iPhone, iPod. आईमैक की घोषणा करते हुए स्टीव जॉब्स ने बताया था कि 'i' का मतलब Internet है। उन्होंने कहा था कि एप्पल के प्रोडक्ट्स के नामों में आई का मतलब इंटरनेट, इंडिविजुअल, इंस्ट्रक्ट, इंफॉर्म और इंस्पायर है।

2024 में दुनियाभर में एक्टिव थे कुल 1404 मिलियन आईफोन

बिजनेस ऑफ ऐप्स के मुताबिक, साल 2008 में जब एप्पल ने आईफोन की बिक्री शुरू की थी, उस साल दुनियाभर में आईफोन 3जी के कुल 11.6 मिलियन यूनिट्स बिके थे। साल 2024 में कंपनी ने कुल 231.3 मिलियन यूनिट्स बेचे। जबकि, साल 2021 में कंपनी ने सबसे ज्यादा 242 मिलियन आईफोन की बिक्री की थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2024 में पूरी दुनिया में कुल 1404 मिलियन आईफोन एक्टिव थे।

Latest Business News