A
Hindi News पैसा बिज़नेस दिल्ली से सटे इस शहर में 9000 फ्लैट बनाएगा वेव ग्रुप, 70 लाख वर्ग फुट एरिया में होगा निर्माण

दिल्ली से सटे इस शहर में 9000 फ्लैट बनाएगा वेव ग्रुप, 70 लाख वर्ग फुट एरिया में होगा निर्माण

वेव सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम 70 लाख वर्ग फुट एरिया में 8000 से 9000 फ्लैट बनाएंगे। पिछले 12 महीने में टाउनशिप वेव सिटी में प्रीमियम फ्लैट के लिए खरीदारों की मांग तेजी से बढ़ी है।''

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 9000 फ्लैट बनाएगा वेव ग्रुप- India TV Paisa Image Source : WAVE CITY दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 9000 फ्लैट बनाएगा वेव ग्रुप

रियल एस्टेट कंपनी वेव ग्रुप ने जबरदस्त हाउसिंग डिमांड के बीच दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 4,200 एकड़ की टाउनशिप 'वेव सिटी' में करीब 9000 फ्लैट बनाने की योजना बनाई है। वेव ग्रुप ने अपने एक बयान में कहा कि कंपनी मार्च 2025 को खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष 2024-25 में वेव सिटी में प्रीमियम और किफायती ग्रुप हाउसिंग कैटेगरी में करीब 70 लाख वर्ग फुट एरिया पेश करने की योजना बना रहा है। हालांकि, वेव ग्रुप ने अपने इस प्रोजेक्ट के लिए किए जाने वाले इंवेस्टमेंट और संभावित कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

पहले बिक चुके फ्लैटों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

वेव सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव गुप्ता ने कहा, ‘‘ हम 70 लाख वर्ग फुट एरिया में 8000 से 9000 फ्लैट बनाएंगे। पिछले 12 महीने में टाउनशिप वेव सिटी में प्रीमियम फ्लैट के लिए खरीदारों की मांग तेजी से बढ़ी है। मांग को देखते हुए इस अवधि में पहले से बिक चुके फ्लैट की कीमतें करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।’’ 

4200 एकड़ में फैला हुआ है वेव ग्रुप का वेव सिटी टाउनशिप

वेव सिटी 4200 एकड़ में फैली एक लोकप्रिय टाउनशिप है। इसके एक तिहाई हिस्से का इस्तेमाल ग्रीन एरिया और इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए किया गया है। बताते चलें कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।

पिछले कुछ सालों में लग्जरी घरों की डिमांड में आया जबरदस्त उछाल

घर खरीदार सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में किफायती घरों के साथ-साथ लग्जरी घर खरीद रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि पिछले कुछ सालों में दिल्ली-एनसीआर में लग्जरी घरों की डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कई लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स तो बिक्री शुरू होने के बाद कुछ ही समय में पूरी तरह से बिक चुके हैं।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

Latest Business News