दुनिया के सबसे बड़े निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे ने ओपन मार्केट ट्राजैक्शन में फिनटेक कंपनी पेटीएम की पेरेंट वन97 कम्युनिकेशंस में पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। बर्कशायर हैथवे को इस निवेश में करीब 507 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। उनकी ओर से पेटीएम में पांच वर्ष पहले निवेश किया गया था। ये डील जेपी मॉर्गन की साहयता से की गई है।
877 रुपये प्रति शेयर पर हुआ सौदा
जानकारी के मुताबिक, बर्कशायर हैथवे इंटरनेशनल की ओर से करीब 2.46 प्रतिशत हिस्सा पेटीएम में 1,371 करोड़ रुपये में घिसालो मास्टर फंड और कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट को बेच दिया गया है । घिसालो द्वारा 42,75,000 शेयर और कॉप्थल द्वारा 75,75,529 शेयर खरीदे गए हैं। ये डील 877.20 रुपये प्रति शेयर के भाव हुई है, जो कि गुरुवार को बंद हुए शेयर प्राइस 923.40 रुपये से 5 प्रतिशत कम था।
बता दें, ये लेनदेन गुरुवार को पूरा हुआ था। इसके बाद पेटीएम का शेयर 3.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 895 रुपये प्रति शेयर पर शुक्रवार को बंद हुआ था।
वॉरेन बफेट ने पेटीएम में किया था निवेश
वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे की ओर से 2018 में 1,279.7 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पेटीएम में 2018 में 2,179 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। बता दें, आईपीओ के समय 301.70 करोड़ रुपये के शेयर आईपीओ में बर्कशायर हैथवे इंटरनेशनल द्वारा बेचे गए थे।
वॉरेन बफेट के अलावा पेटीएम सॉफ्टबैंक, एंट ग्रुप और अन्य वैश्विक निवेशकों की ओर से भी निवेश किया गया है।
पेटीएम के शेयर में गिरावट
पेटीएम की ओर से 2021 के आखिर में आईपीओ लाया गया हैं। इस दौरान कंपनी ने शेयर की कीमत 2,080 रुपये से लेकर 2,150 रुपये प्रति शेयर तय की थी। तब से लेकर अब तक कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट हो चुकी है।
Latest Business News