A
Hindi News पैसा बिज़नेस वोडा-आइडिया का घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ हुआ, बैंकों से और कर्ज लेगी कंपनी

वोडा-आइडिया का घाटा बढ़कर 7,675 करोड़ हुआ, बैंकों से और कर्ज लेगी कंपनी

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा, ‘‘हमने लगातार 11 तिमाहियों में प्रति उपभोक्ता औसत आय और 4जी ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की है।

Voda Idea - India TV Paisa Image Source : FILE वोडा-आइडिया

कर्ज में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का घाटा मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,675 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज और वित्तीय लागत बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है। कंपनी को एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में 6,419 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वोडाफोन आइडिया ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में करीब 10,607 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि वह बैंकों से और कर्ज लेने पर बात कर रही है। 

पूरे वित्त वर्ष में 31,238 करोड़ का घाटा 

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का घाटा बढ़कर 31,238.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 29,301.1 करोड़ रुपये था। कंपनी की परिचालन आय इस दौरान मामूली 1.1 प्रतिशत बढ़कर 42,651.7 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2022-23 में 42,177.2 करोड़ रुपये थी। वोडाफोन आइडिया की प्रति उपभोक्ता औसत कमाई (एआरपीयू) सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत बढ़कर 146 रुपये रही। 

औसत आय और 4जी ग्राहकों में वृद्धि

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा, ‘‘हमने लगातार 11 तिमाहियों में प्रति उपभोक्ता औसत आय और 4जी ग्राहकों में वृद्धि दर्ज की है। लगभग 215 अरब रुपये (21,500 करोड़ रुपये) का हमारा इक्विटी फंड हमें अपने 4जी का विस्तार करने के साथ-साथ उद्योग के विकास के अवसरों में प्रभावी ढंग से भाग लेने के लिए 5जी सेवाओं को शुरू करने में सक्षम बनाएगा।’’ उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हम अपनी समग्र नेटवर्क विस्तार योजना के क्रियान्वयन के लिए कर्ज को लेकर अपने वित्तीय संस्थानों के साथ काम कर रहे हैं।’’ 

जियो ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 3,000 करोड़ दिया 

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में हिस्सा लेने के लिए सर्वाधिक 3,000 करोड़ रुपये की बयाना राशि जमा की है। दूरसंचार विभाग की तरफ से बृहस्पतिवार को जारी विवरण के मुताबिक, भारती एयरटेल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए 1,050 करोड़ रुपये और वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने 300 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जमा कराई है। कंपनियों को जमा की गई बयाना राशि के आधार पर अंक मिलते हैं, जो उन्हें अपने मनचाहे सर्किलों की संख्या और स्पेक्ट्रम की मात्रा के लिए बोली लगाने में सक्षम बनाता है। अधिक अंक होने का मतलब कंपनी की बोली लगाने की उच्च क्षमता है। रिलायंस जियो ने अबतक जितनी भी स्पेक्ट्रम नीलामियों में भाग लिया है, उनमें वह बयाना राशि जमा करने के मामले में शीर्ष पर रही है। 

Latest Business News