अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक इस बार भी ब्याज दर में कटौती की है। यूएस फेड ने ब्याज दरों को 25 आधार अंक यानी 0.25% घटा दिया है। फेड ने गुरुवार देर रात यह रेट कट की घोषणा की। महंगाई घटने और आर्थिक गतिविधियों के विस्तार को देखते हुए यह रेट कट किया गया है। फेड ने कहा कि जॉब मार्केट में सुधार हुआ है, लेकिन ग्रोथ अभी भी बहुत कम है।
महंगाई में आई गिरावट
फेड ने कहा कि महंगाई दर लगातार यूएस सेंट्रल बैंक के टार्गेट 2% के करीब आ रही है। फेडरल रिजर्व ने कहा कि जॉब मार्केट में सुधार आया है, लेकिन ग्रोथ कम है। केंद्रीय बैंक के ब्याज दर तय करने वाले पैनल फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों का लगातार मजबूत गति के साथ विस्तार हो रहा है। बैठक में प्रमुख ब्याज दर को घटाकर 4.50% से 4.75% की रेंज में रखने का फैसला लिया गया। यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने यह भी कहा कि चुनावों का पॉलिसी डिसिजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
क्या शेयर बाजार पर पड़ेगा असर?
शेयर बाजार के निवेशक फेड के फैसले पर नजर बनाए बैठे हुए थे। निवेशकों की उम्मीद के अनुसार ही फेड ने ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। एक्सपर्ट्स के अनुसार फेड के इस फैसले का शेयर बाजार पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि मार्केट को पहले ही यह उम्मीद थी कि फेड 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1.04 फीसदी या 836 अंक गिरकर 79,541 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 1.16 फीसदी या 284 अंक की गिरावट के साथ 24,199 पर बंद हुआ था।
Latest Business News