A
Hindi News पैसा बिज़नेस UP Budget: 92,000 नई जॉब, 4 नए एक्सप्रेस-वे, 58 स्मार्ट सिटी- देखें बजट में हुए सबसे बड़े ऐलानों की लिस्ट

UP Budget: 92,000 नई जॉब, 4 नए एक्सप्रेस-वे, 58 स्मार्ट सिटी- देखें बजट में हुए सबसे बड़े ऐलानों की लिस्ट

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में ₹8,08,736 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत ज्यादा है। यूपी सरकार के इस बजट में इंफ्रा से लेकर हेल्थ और किसानों से लेकर युवाओं, सभी सेक्टर और वर्ग का खास ध्यान रखा गया है।

budget, budget 2025, up budget 2025, up budget, up budget 2025-26, yogi adityanath, uttar pradesh, u- India TV Paisa Image Source : YOGI ADITYANATH यूपी सरकार ने खोला खजाना

UP Budget 2025-26: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को प्रदेश का बजट पेश किया। ये योगी सरकार का 9वां बजट था। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में ₹8,08,736 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत ज्यादा है। यूपी सरकार के इस बजट में इंफ्रा से लेकर हेल्थ और किसानों से लेकर युवाओं, सभी सेक्टर और वर्ग का खास ध्यान रखा गया है। यूपी सरकार के इस बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं, आइए जानते हैं।

यूपी बजट में हुए बड़े ऐलान

  • यूपी सरकार प्रदेश की जनता की सुविधाओं के लिए 4 नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण करेगी।
  • प्रदेश के युवाओं को ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा।
  • बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • उत्तर प्रदेश में 58 स्मार्ट सिटी बनाई जाएंगी।
  • प्रदेश की मेधावी छात्राओं को स्कूटी दिए जाएंगे।
  • विंध्याचल में परिक्रमा पथ का निर्माण किया जाएगा।
  • किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई का प्रावधान
  • राज्य में 92,000 नई नौकरियां दी जाएंगी।
  • राज्य में इलेक्ट्रिक बसों के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • मुख्यमंत्री सक्षम सुपोषण योजना के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित।
  • राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • अल्पसंख्यक छात्र स्कॉलरशिप के लिए 365 करोड़ रुपये का प्रावधान।
  • ओबीसी स्कॉलरशिप के लिए 2825 करोड़ रुपये का आवंटन।
  • मथुरा में पर्यटन बढ़ाने के लिए 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • प्रत्येक ग्राम पंचायत के सबसे गरीब परिवार की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा।

हेल्थ केयर पर सरकार का खास फोकस

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने बजट भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश में राजकीय और प्राइवेट सेक्टर अलग-अलग मेडिकल कॉलेज/चिकित्सा संस्थान/ विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की 11,800 सीट और चिकित्सा शिक्षा में परास्नातक (पीजी) की 3971 सीट उपलब्ध हैं जिसका लाभ मेडिकल के छात्रों को मिल रहा है। उन्होंने बजट भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए हैं।

Latest Business News