Union Budget 2023 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये की जाएगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने आम बजट में महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। महिलाओं को बचत के प्रति आकर्षित करने के लिए नई बचत योजना शुरू की है। वित्त मंत्री ने महिला सम्मान बचत योजना शुरू करने का ऐलान किया है। दो साल की इस योजना में महिला 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।
नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत
वहीं इस बजट में नौकरी पेशा लोगों को बड़ी राहत देते हुए आयकर स्लैब की संख्या छह से घटाकर पांच की गई। तीन से छह लाख रुपये पर 5 प्रतिशत और छह से नौ लाख रुपये पर 10 प्रतिशत, नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये पर 15 प्रतिशत और 12 लाख रुपये से 15 लाख रुपये 20 प्रतिशत और 15 लाख रुपये से अधिक की आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।
कुछ अन्य घोषणाएं
- 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी
- वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना की शुरूआत की जाएगी। गोबरधन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की स्थापना की जाएगी
- ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 20,700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा
- पीएम प्रणाम योजना शुरू की जाएगी. ऑर्गेनिक खेती के लिए होगी पीएम प्रणाम योजना.
- गोबरधन स्कीम के तहत 500 प्लांट बनेंगे.
- पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए खास योजना पीएम विश्वकर्मा कौशल योजना शुरू.
- PMKVY 4.0 की शुरुआत होगी. युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी. 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे.
- महामारी से प्रभावित MSME को राहत दी जाएगी। संविदागत विवादो के निपटान के लिए स्वैच्छिक समाधान योजना लाई जाएगी.
- MSME सेक्टर को स्पेशल पैकेज दिया जाएगा
- कारोबार में पैन को पहचान पत्र माना जाएगा
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के 3 सेंटर खोले जाएंगे
- पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है, जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा.
- विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे
- पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया गया, गरीबों के घर के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का फंड
- गरीबों की जमानत का पैसा सरकार देगी
- किसानों को लोन में एक साल तक छूट मिलेगी
- 50 नए हवाई अड्डे खोले जाएंगे
- रेलवे पर 2.4 लाख करोड़ खर्च होगा
- अब नगर निगम अपने बॉन्ड ला सकता है
Latest Business News