एप बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) के यूजर्स को सबसे बड़ी परेशानी अंतिम समय में टैक्सी उपलब्ध न होना या फिर कैब का कैंसिल होना है। लेकिन अब कंपनी ने इससे राहत देने के लिए देश के 6 अन्य शहरों में ’रिजर्व’ फीचर को लॉन्च किया है। इस नए फीचर की मदद से ग्राहकों को अपनी यात्रा से 30 मिनट से 90 दिन पहले अपनी सवारी को प्री-बुक करने का विकल्प मिल सकेगा। इसके साथ ही उबर का यह ’रिजर्व फीचर अब नकद भुगतान के लिए भी उपलब्ध होगा।
उबर ने जारी एक प्रेस नोट में बताया कि अब यह रिजर्व सर्विस छह नए शहर कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में शुरू की गई है। उबेर की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ’रिज़र्व अब उबेर ऐप के नवीनतम संस्करण में एक नए विकल्प के रूप में दिखाई देता है और उबर प्रीमियर, उबेर इंटरसिटी, उबेर रेंटल और उबेर एक्सएल पर उपलब्ध है।’
इसके साथ, यह सेवा अब भारत के 13 शहरों - मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोच्चि, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ और गुवाहाटी में लाइव हो गई है। उबर के अनुसार, नए प्रोडक्ट को पूर्व नियोजित यात्रा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जिसमें बिजनेस ट्रैवल, एयरपोर्ट ड्रॉप्स, डॉक्टर के पास जाने जैसी पहल से तय विजिट शामिल हैं।
प्रभजीत सिंह, उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष ने कहा ’रिज़र्व के साथ, राइडर्स अपनी राइड को प्री-बुक कर सकते हैं जिससे उनकी मन की शांति, निश्चितता और उनकी यात्रा पर अतिरिक्त नियंत्रण सुनिश्चित होता है। रिज़र्व ड्राइवरों के लिए ऑन-डिमांड और प्री-बुक ट्रिप के बीच चयन करने के लिए और भी अधिक विकल्प खोलता है।’
Latest Business News