‘पहले आपने घबराना नहीं हैं’ कम पैसों में ऐसे मिलेगा फिर से Twitter Blue Tick
Twitter Blue Tick: अगर आप कम पैसों में ब्लू टिक खरीदने की सोच रहे हैं और आपको तरीका नहीं पता चल पा रहा है तो अब परेशान नहीं होना है। यहां आपको हम कम पैसों में ट्विटर ब्लू खरीदने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं।
Twitter Blue Tick Subscription: ट्विटर ने आखिरकार भारत से लिगेसी ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) को खत्म कर दिया है। छोटे क्रिएटर्स से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और अभिनेता तक की आईडी से ब्लू टिक हट गया है। अगर आपके आईडी से भी ब्लू टिक गायब है तो कम पैसों में कैसे आप ब्लू सर्विस को अपने आईडी के लिए शुरू कर सकते हैं? आज हम आपको इस स्टोरी में बताने वाले हैं। दरअसल, कंपनी ने ट्विटर वेबसाइट के माध्यम से इसे एक्सेस करने वालों के लिए 650 रुपये प्रति महीने की कीमत पर नई सदस्यता पेश की है। Android या iOS ऐप के जरिए सब्सक्राइब करने वाले यूजर्स को 900 रुपये मासिक शुल्क देना होगा। बता दें, ट्विटर ब्लू को पिछले साल नया रूप दिया गया था, यूजर्स को कई नई सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे कि ब्लू चेक मार्क, ट्वीट्स को एडिट करने का एक्सेस, लंबे वीडियो पोस्ट, बुकमार्क, कस्टम ऐप आइकन और प्रोफ़ाइल फोटो के रूप में एनएफटी का उपयोग करने का विकल्प।
कम पैसों में ऐसे मिलेगा फिर से Twitter Blue Tick
कंपनी वेबसाइट पर सालाना सब्सक्रिप्शन लेने पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। प्रति महीने सब्सक्राइब करने पर साल में कुल 7,800 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, जबकि एक ही बार में एक साल का सब्सक्रिप्शन खरीदने पर 1,000 रुपये की बचत होगी और मात्र 6,800 रुपये में ट्विटर ब्लू सब्सक्राइब हो जाएगा। इसके लिए यूजर्स को वेबसाइट पर बाएं कॉलम में 'ट्विटर ब्लू' पर क्लिक करना होगा। उसके बाद एक पॉप-अप दिखाई देगा। वहां से अपना पसंदीदा प्लान चुनने और फिर भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। वार्षिक योजना केवल वेबसाइट के माध्यम से सुलभ होगी। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप वेबसाइट से ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको मोबाइल और आईओएस की तुलना में कम पैसे देने पड़ेंगे। और आपकी आईडी सभी डिवाइस में इस्तेमाल हो सकेगी। इसीलिए ट्विटर ब्लू वेबसाइट से ही लॉग इन कर खरीदें। इससे आपको प्रति महीने 250 रुपये का फायदा होगा। क्योंकि वेबसाइट से खरीदने पर 650 तथा Android या iOS ऐप से खरीदने पर 900 रुपये का खर्च आ रहा है।
ऐप से क्या है प्रोसेस?
एंड्रॉइड और आईओएस पर आपको मेनू तक पहुंचने के लिए ऐप खोलना होगा और दाएं स्वाइप करना होगा। इसके बाद आपको 'ट्विटर ब्लू' विकल्प दिखाई देगा। एक बार जब आप इस पर क्लिक करते हैं, तो ट्विटर आपको 900 रुपये की मासिक लागत पर प्रीमियम सेवा की सदस्यता लेने देगा। फिर आप हो जाएंगे ब्लूटिक वाले यूजर। बता दें, जब से ट्विटर ने इस पॉलिसी की इंडिया में शुरुआत की है। ब्लूटिक यूजर्स को ट्वीट डेक का इस्तेमाल करने का एक्सेस देना बंद कर दिया है। एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी बिना पैसा दिए ब्लूटिक ले चुके यूजर्स के लिए कई तरह की समस्या क्रिएट करेगी। ताकि वह सब्सक्रिप्शन प्लान खरीद सके। बता दें कि कंपनी ने कंपनी और ऑर्गेनाइजेशन के लिए गोल्डेन टिक तथा सरकारी संस्थाओं के लिए ग्रे टिक जारी किए हैं। जो अभी फ्री में दिए जा रहे हैं। उसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं वसूल रही है।