TVS: वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने बुधवार को 85 करोड़ रुपये में नारायण कार्तिकेयन के स्वामित्व वाले दोपहिया स्टार्टअप ‘ड्राइवएक्स’ में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की। कार्तिकेयन देश के पहले फॉर्मूला वन ड्राइवर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह एनकेआरएस मोबिलिटी मिलेनियल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एनएमएमएसपीएल) में 48.27 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। यह प्राथमिक और द्वितीयक निवेश के माध्यम से ‘ड्राइवएक्स’ ब्रांड के तहत परिचालन करती है।
अधिग्रहण 30 नवंबर तक पूरा होने की उम्मीद
कार्तिकेयन द्वारा स्थापित ड्राइवएक्स, दोपहिया मोटरसाइकिलों और स्कूटरों को पट्टे (लीज) पर देने और पुरानेत्री मोटरसाइकिलों एवं स्कूटरों की बिक्री और वितरण का काम करती है। ड्राइवएक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कार्तिकेयन ने कहा कि ड्राइवएक्स एक ‘डिजिटल फर्स्ट’ कारोबार है जो सभी ब्रांड को विश्लेषण आधारित क्षमताओं के साथ सेवा प्रदान करती है। टीवीएस मोटर ने कहा कि इस अधिग्रहण के 30 नवंबर, 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
टीवीएस मोटर की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़ी थी
वाहन कंपनी टीवीएस मोटर की जुलाई में कुल बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 3,14,639 इकाई रही थी। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 2,78,855 इकाइयों की बिक्री की थी। पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 2,99,658 इकाई रही, जबकि जुलाई 2021 में 2,62,728 इकाइयों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री 2,01,942 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,75,169 इकाई थी। बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी ने सेमीकंडक्टर की आपूर्ति के लिए रणनीतिक संबंधों और कार्य योजनाओं में निवेश किया है। उन प्रयासों के परिणाम दिख रहे हैं।’’
ईवी श्रेणी में दबदबा बरकरार रखने का लक्ष्य
टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी सरकारी पहलों का लाभ उठाकर इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में 'लगातार अपना दबदबा' बनाये रखने का लक्ष्य रखा है। टीवीएस की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपने स्थान को बढ़ाने की मजबूत योजना है। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा, "सरकार की पीएलआई और फेम-दो पहल का कंपनी पूरी तरह से लाभ उठाएगी और रणनीतिक रूप से इस श्रेणी में एक निरंतर दबदबा रखेगी।" टीवीएस मोटर ने कहा इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तेजी से बढ़ने वाला है और कंपनी के पास इस खंड के लिए मजबूत योजनाएं हैं। कंपनी ने कहा कि उसे नए उत्पाद पेश करने और आर्थिक गतिविधियों के एक बार फिर से गति पकड़ने के साथ बिक्री वृद्धि के मामले में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। गौरतलब है कि टीवीएस मोटर ने बीते वित्त वर्ष में दस हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।
Latest Business News