A
Hindi News पैसा बिज़नेस Gold Price Today : सोने में आज भी जबरदस्त गिरावट, चांदी भी भरभराकर गिरी, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold Price Today : सोने में आज भी जबरदस्त गिरावट, चांदी भी भरभराकर गिरी, जानिए लेटेस्ट भाव

Gold Price Today on 6th august 2024 : सोने की कीमतों में आज मंगलवार को भी बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में यह 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम लुढ़क गया।

सोने चांदी का भाव- India TV Paisa Image Source : FILE सोने चांदी का भाव

Gold Price Today on 6th august 2024 : आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही और आज यह 2,200 रुपये लुढ़ककर 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दो अगस्त को चांदी की कीमत 86,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से चार सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये लुढ़ककर 71,350 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। इसका पिछला बंद भाव 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

लगातार आ रही गिरावट

बाजार सूत्रों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा खरीदारों की ओर से मांग में कमी के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपये में कमजोरी और त्योहारी सत्र से पहले भौतिक मांग के कारण घरेलू सोने की कीमतों को समर्थन मिलने की उम्मीद है। परमार ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितता, केंद्रीय बैंक की मांग और कम ब्याज दरें सोने की कीमतों के लिए अच्छे संकेत हैं।

वैश्विक स्तर पर भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स में सोना 20 डॉलर घटकर 2,409 डॉलर प्रति औंस रह गया। न्यूयॉर्क में चांदी भी गिरावट के साथ 26.94 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

सोने-चांदी के वायदा भाव

सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। मंगलवार शाम एमसीएक्स एक्सचेंज पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.51 फीसदी या 354 रुपये की गिरावट के साथ 68,955 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.58 फीसदी या 458 रुपये की गिरावट के साथ 79,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

Latest Business News