इन Midcap Funds में जमकर पैसा छाप रहे निवेशक, दिया 52 प्रतिशत तक का रिटर्न
Mutual Funds में अगर सही रणनीति के साथ निवेश किया जाए तो आप अच्छा रिटर्न जनरेट कर सकते हैं।
Mutual Funds शेयर बाजार में निवेश करने का सबसे अच्छी तरीका माना जाता है। अगर आप सही रणनीति के साथ म्यूचुअल फंड़्स में निवेश करते हैं तो आपको लंबे समय में एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है। पिछले कुछ समय में मिड शेयरों में रैली होने के कारण मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज हम इस आर्टिकल में उन फंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।
क्वांट मिडकैप फंड
क्वांट मिडकैप फंड का नाम देश के बड़े फंड्स में से एक है। इसकी नेट एसेट्स 4,222.43 करोड़ रुपये की है। फंड ने बीते तीन महीने में 25.72 प्रतिशत, 6 महीने में 29.25 प्रतिशत, 1 वर्ष में 51.87 प्रतिशत, 3 वर्ष में 38.29 प्रतिशत औसत वार्षिक और 5 वर्ष में 29.74 प्रतिशत का औसत वार्षिक रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसका एक्सपेंस रेंश्यो 1.87 प्रतिशत है।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
मोतीलाल ओसवाल मिडकैफ फंड भी बड़ा म्यूचुअल फंड है। इसकी ओर से पिछले 3 महीने में 19.51 प्रतिशत, 6 महीने में 25.14 प्रतिशत, एक वर्ष में 47.85 प्रतिशत, 3 वर्ष में 36.33 प्रतिशत का वार्षिक और 5 वर्ष में 26.18 प्रतिशत का वार्षिक रिटर्न दिया गया है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.77 प्रतिशत है।
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड की नेट एसेट्स 23,494 करोड़ रुपये की है। फंड की ओर से पिछले तीन महीने में 20.79 प्रतिशत, छह महीने में 26.52 प्रतिशत, एक वर्ष में 53.58 प्रतिशत, 3 वर्ष में 32.37 प्रतिशत का औसत रिटर्न, 5 वर्ष में 25.72 प्रतिशत का औसत रिटर्न निवेशकों को दिया है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.65 प्रतिशत है।
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड की नेट एसेट्स 56,032.99 करोड़ रुपये है। इस फंड की ओर से 3 महीने में 20.45 प्रतिशत, 6 महीने में 23.2 प्रतिशत, एक वर्ष में 52.14 प्रतिशत, 3 वर्ष में 33.51 प्रतिशत का वार्षिक और 5 वर्ष में 24.78 प्रतिशत का वर्षिक रिटर्न निवेशकों को मिला है। इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.47 प्रतिशत है।