A
Hindi News पैसा बिज़नेस आज शेयर मार्केट, बैंक, कमोडिटी बाजार से लेकर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जानिए क्या है वजह

आज शेयर मार्केट, बैंक, कमोडिटी बाजार से लेकर सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, जानिए क्या है वजह

बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, आज इक्विटी, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी, सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट बंद रहेंगे।

शेयर मार्केट, बैंक, बंद- India TV Paisa Image Source : FILE शेयर मार्केट, बैंक, बंद

अगर आप शेयर बाजार निवेशक हैं या बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दूं कि आज शेयर मार्केट, सरकारी बैंक, कमोडिटी बाजार समेत अधिकांश सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। क्या आप जानते हैं कि शुक्रवार को आज सभी प्रमुख संस्थान क्यों बंद है, जबकि, अमूमन ऐसा होता नहीं है। अगर नहीं तो हम आपको बता रहें है। आज 14 अप्रैल है। आज डाॅ. अंबेडकर जयंती और बैसाखी भी है। इसके चलते शेयर बाजार, बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, आज इक्विटी, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी, सिक्योरिटी लेंडिंग और बॉरोइंग, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट बंद रहेंगे। यानी शेयर बाजार के साथ आज रुपया भी नहीं खुलेगा। इसके साथ ही कमोडिटी सेगमेंट भी कारोबार नहीं होगा। एक्सचेंज की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कमोडिटी सेगमेंट में सुबह और शाम का कारोबार नहीं होगा। यानी ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके साथ ही अधिकांश राज्यों में सरकारी बैंक और सरकारी दफ्तर बैंक रहेंगे।

अब सोमवार को बाजार में होगी ट्रेडिंग

अगर आप शेयर बाजार निवेशक हैं तो आपको बता दूं कि आज मार्केट में सीधे सोमवार को ट्रेडिंग होगी। दरअसल, आज अंबेडकर जयंती और बैसाखी के चलते बाजार बंद है। कल शानिवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा। उसके बाद संडे आएगा। यानी बाजार में अब सोमवार को ही ट्रेडिंग हो पाएगी।

कल भी कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे

आपको बता दूं कि आज अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में कई राज्यों में बैंक बंद है। आरबीआई के अनुसार, आरबीआई के अनुसार आज अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चंडीगढ़,  चेन्नई, देहरादून,  गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, पटना और रांची समेत देश के अधिकांश शहरों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं कल यानी 15 अप्रैल को असम, केरल, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में विशु/बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस/बंगाली नववर्ष दिवस (नबवर्ष) के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

Latest Business News