नयी दिल्ली । देश में सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएस) ब्रांड नाम से कारोबार करने वाली फ्रांस की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी थॉमसन इस महीने एयर कंडीशनर (एसी) बाजार में उतरने जा रही है। थॉमसन ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी घरेलू उपकरण श्रेणी में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है और इस महीने 'स्प्लिट' एवं इनवर्टर रूम एयर कंडीशनर की एक श्रृंखला पेश करेगी।
कंपनी अपने रणनीतिक साझेदार फ्लिपकार्ट के साथ ई-कॉमर्स मंच पर एसी पेश करेगी। इसके साथ उसने अगले तीन वर्षों में ऑनलाइन एसी बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। एसपीपीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अवनीत सिंह मारवाह ने कहा, ‘‘हम इस साल अपने उत्पादों में एक और नयी श्रेणी जोड़ रहे हैं। हम इसे लेकर बहुत उत्सुक हैं और अपने रणनीतिक साझेदार फ्लिपकार्ट के साथ थॉमसन के एयर कंडीशनर को भारतीय बाजार में पेश कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगले पांच साल में थॉमसन घरेलू उपकरणों में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और अगले तीन साल में हम ऑनलाइन एसी बाजार का 10 प्रतिशत हासिल करने की योजना बना रहे हैं।’’ कंपनी ने अपने एसी की शुरुआती कीमत 26,490 रुपये रखी है।
Latest Business News