A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस बार गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, भारत को​ मिला दोस्त नेपाल का साथ

इस बार गर्मी में नहीं होगी बिजली की किल्लत, भारत को​ मिला दोस्त नेपाल का साथ

नेपाल बिजली प्राधिकरण के प्रवक्ता सुरेश भट्टाराई ने कहा, ''हमने शनिवार से भारत को 600 मेगावॉट घंटे बिजली की बिक्री शुरू कर दी है, क्योंकि देश में बिजली अधिक है।'' कुछ समय पहले नेपाल घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 400 मेगावाट तक बिजली का आयात कर रहा था।

बिजली - India TV Paisa Image Source : FILE बिजली

इस बार गर्मी में आपको बिजली कटौती का सामना नहीं करना होगा। ऐसा इसलिए कि बिजली की कमी नहीं होगी। दरअसल, नेपाल ने शनिवार से भारत को बिजली का निर्यात शुरू कर दिया है। इस कदम से गर्मी में बढ़ी बिजली की मांग पूरा करने में मदद मिलेगी, जिससे बिजली कटौती की जरूरत नहीं होगी। 

गौरतलब है कि हिमालयी देश में मानसून की शुरुआत के साथ ही नदियों में पानी बढ़ने से पनबिजली का उत्पादन बढ़ गया है। इससे भारत में बिजली की कमी नहीं होगी। कई उत्तरी राज्यों में नेपाल से आई बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इससे गर्मी में लोगों को बिजली कटौती का सामना नहीं करना होगा। 

नेपाल बिजली प्राधिकरण के प्रवक्ता सुरेश भट्टाराई ने कहा, ''हमने शनिवार से भारत को 600 मेगावॉट घंटे बिजली की बिक्री शुरू कर दी है, क्योंकि देश में बिजली अधिक है।'' कुछ समय पहले नेपाल घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 400 मेगावाट तक बिजली का आयात कर रहा था। 

नेपाल में सर्दियों में बिजली की घरेलू मांग बढ़ जाती है, जबकि गर्मियों में मांग घट जाती है। पिछले साल नेपाल ने भारत को बिजली निर्यात कर करीब 12 अरब रुपये कमाए थे।

Latest Business News