A
Hindi News पैसा बिज़नेस इस रियल्टी कंपनी के IPO ने 1 साल में दिया 260% का बंपर रिटर्न, रियल्टी इंडेक्स छूटे पीछे

इस रियल्टी कंपनी के IPO ने 1 साल में दिया 260% का बंपर रिटर्न, रियल्टी इंडेक्स छूटे पीछे

बाजार पूंजीकरण (मार्किट कैप) के हिसाब से डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, फीनिक्स मिल्स, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और अनंत राज अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हैं।

Realty Project - India TV Paisa Image Source : FILE रियल्टी प्रोजेक्ट

मार्केट कैप के हिसाब से भारत के अग्रणी डेवलपरों में शामिल 'सिग्नेचर ग्लोबल' ने शेयर बाजार में लिस्टिंग के एक साल में 261% का शानदार रिटर्न दिया है। इसके साथ ही इसने बीएसई के रियल्टी इंडेक्स को भी काफी बड़े अंतर पीछे छोड़ दिया है, जिसने पिछले एक साल में 93% रिटर्न दिया है। बीएसई और एनएसई एक्सचेंजों पर सिग्नेचर ग्लोबल 27 सितम्बर, 2023 को लिस्ट हुई थी। बताते चलें कि कंपनी के स्टॉक एक्सचेंज पर 445 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे, जो कि 385 रुपये की इश्यू प्राइस पर 15.6% का प्रीमियम था। वहीं, 27 सितंबर को बाजार बंद होने पर शेयर की कीमत 1,591 रुपये रही। इस तरह कंपनी के शेयर ने आईपीओ से एक साल में 26% का बंपर रिटर्न दिया है।     

मार्केट कैप के आधार पर टॉप रियल्टी कंपनियों में शामिल 

बाजार पूंजीकरण (मार्किट कैप) के हिसाब से डीएलएफ, गोदरेज प्रॉपर्टीज, प्रेस्टीज एस्टेट्स, फीनिक्स मिल्स, ओबेरॉय रियल्टी, ब्रिगेड इंटरप्राइजेज और अनंत राज अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शामिल हैं। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 730 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ 11.88 गुना बोली लगी थी और प्राइस बैंड 366 रुपये और 385 रुपये प्रति शेयर था। सिग्नेचर ग्लोबल की गुरुग्राम में मजबूत उपस्थिति है, जबकि कंपनी दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाजार में एंट्री करने वाली है।  
 

रियल्टी मार्केट में तेजी का फायदा मिला 

रियल्टी एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी को रियल्टी मार्केट में तेजी का फायदा मिला है। वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सिग्नेचर ग्लोबल का औसत बिक्री (एवरेज सेल्स रियलाइजेशन) बढ़कर 15,369 रुपये प्रति वर्ग फीट दर्ज हुआ, जबकि वित्तीय वर्ष 2024 के लिए यह 11762 रुपये प्रति वर्ग फीट था। इसके अलावा कलेक्शन 102% की वृद्धि के साथ 1210 करोड़ रुपये रहा, जोकि कंपनी के स्थापना से लेकर अब तक एक तिमाही का सर्वाधिक कलेक्शन था। सिग्नेचर ग्लोबल ने अपना ऑपरेशन 2014 में शुरू किया था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी 10,000 करोड़ रुपये की अग्रिम बिक्री (प्री-सेल्स) का लक्ष्य लेकर चल रही है। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 7270 करोड़ रुपये की अग्रिम बिक्री दर्ज की थी।  

Latest Business News