देशभर के टैक्सपेयर्स के लिए मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया गया है। बजट में नई टैक्स योजना के तहत अब 5 लाख रुपये की जगह 7 लाख तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इसके साथ ही पुरानी टैक्स योजना में भी बड़ी राहत दी गई है। इसका असर सेंसेक्स पर देखने को मिल रहा है। उसमें रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की जा रही है। बता दें, आज निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे से देश की संसद में आम बजट पेश कर रही हैं।
New Tax Regime में नई टैक्स की दरें
- 3 से 6 लाख पर अब 5 फीसदी की दर से ब्याज देना होगा।
- 6 से 9 लाख रुपये पर 10 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।
- 12 से 15 लाख रुपये पर अब 20 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।
- 15 लाख से अधिक आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।
New Tax Regime में ये थी पुरानी टैक्स की दरें
- 2.5 तक की आय दोनों व्यवस्थाओं के तहत कराधान से मुक्त है।
- 2.5 से 5 लाख रुपये के बीच की आय पर पुरानी और साथ ही नई टैक्स व्यवस्था के तहत 5 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।
- पुरानी व्यवस्था के तहत 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर 15 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।
- 7.5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच की आय पर पुरानी व्यवस्था में 20 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है
- पुरानी व्यवस्था के तहत 10 लाख रुपये से ऊपर की व्यक्तिगत आय पर 30 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाता है।
Latest Business News