अगले हफ्ते कई सरकारी कंपनियों निवेशकों को डिविडेंड देनी वाली है। इसमें कोलइंडिया, ओएनसीजी, ऑयल इंडिया, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और पीएफसी का नाम शामिल हैं। इन कंपनियों निवेशकों को 15.34 रुपये प्रति शेयर तक का डिविडेंड मिलेगा। बात दें, ये शेयर 20 नवंबर से एक्स डिविडेंड होने शुरू हो जाएंगे।
एक्स डिविडेंड के तहत शेयर की कीमत में से कंपनियों की ओर से ऐलान किया हुआ डिविडेंड घटा दिया जाता है। जब भी कोई शेयर एक्स डिविडेंड होता है तो उस दिन वह डिविडेंड घटाने के बाद निकले शेयर प्राइस पर ट्रेड करता है।
किन-किन सरकारी कंपनियों में मिलेगा डिविडेंड?
- कोचीन शिपयार्ड एक सरकारी कंपनी है जो कि शिपिंग से जुड़ा कार्य करती है। कंपनी द्वारा 8 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है और इसकी एक्स डेट 20 नवंबर तय की गई है।
- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स भी एक सरकारी कंपनी है जो कि शिप बनाती है। कंपनी की ओर से 15.34 रुपये प्रति शेयर के एक्स डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी एक्स डेट 20 नवंबर है।
- कोल इंडिया की एक्स-डेट 21 नवंबर निर्धारित की गई है। कंपनी की ओर से 15.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जा रहा है।
- घरेलू कच्चे तेल की सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी ओएनजीसी की ओर से भी 5.75 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया जाना है। इसकी एक्स डेट 21 नवंबर है।
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा 4.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया गया है। इसकी एक्स डेट 24 नवंबर को है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को पीएफसी के नाम से जाना जाता है और ये पावर प्रोजेक्ट फाइनेंस करने का काम करती है।
- नेशनल एलुमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) द्वारा भी एक रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया गया है। इसकी एक्स डेट 22 नवंबर तय की गई है।
Latest Business News