देश में राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की रफ्तार चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में घटकर 19.44 किलोमीटर प्रतिदिन रह गई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के निर्माण की गति 2020-21 में रिकॉर्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन को छू गई थी। हालांकि, 2021-22 में कोविड-19 महामारी और कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक मानसून के चलते यह रफ्तार घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन हो गई।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) ने सितंबर 2022 के लिए मंत्रिमंडल के लिए अपने मासिक सारांश में कहा, ‘‘मंत्रालय ने 2022-23 में सितंबर तक 3,559 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है, जबकि 2021-22 में सितंबर तक यह आंकड़ा 3,824 किलोमीटर था।’’
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान कुल 4,092 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण के ठेके दिए गए, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,609 किलोमीटर था। चालू वित्त वर्ष के लिए राजमार्ग निर्माण का आधिकारिक लक्ष्य 12,000 किलोमीटर है।
शुरू होने वाला है गंगा एक्सप्रेसवे का काम
यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बाद उत्तर प्रदेश को एक नया एक्सप्रेस वे मिलने जा रहा है। यूपी में ताज एक्सप्रेस वे पर काम जल्द शुरू होने जा रहा है। देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लि.की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) मेरठ बदायूं एक्सप्रेसवे प्राइवेट लि.को उत्तर प्रदेश में गंगा एक्सप्रेसवे के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना पर काम शुरू करने के लिए आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है।
Latest Business News