बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंसा का दौर जारी है। बांग्लादेशी लोग मंदिर और हिन्दुओं पर हमला कर रहे हैं। यह हिंसा जारी रहने से प्याज कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, भारत-बांग्लादेश सीमा पर नाशिक से गए कई प्याज के ट्रक फंसे हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 70 से 80 ट्रक प्याज बांग्लादेश की सीमा के पास फंसे हुए हैं। आपको बता दें किबांग्लादेश में 80 हजार टन प्याज की निर्यात के लिए केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ही अनुमति दी थी। हिंसा बढ़ने के चलते बांग्लादेश सीमा खुलने में अभी कई और दिन लगने की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो प्याज कारोबारियों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग
प्याज उत्पादक की समस्या पर स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने परिवहन सुचारू करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार से बांग्लादेश की सरकार से संपर्क करने की अपील की है। पत्र में उल्लेख किया कि बांग्लादेश की स्थिति का बुरा असर प्याज उत्पादक किसानों पर पड़ रहा है।
Latest Business News