A
Hindi News पैसा बिज़नेस संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जानें पूरी बात

संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जानें पूरी बात

संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा ​​आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे।

संजय मल्होत्रा, वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं।- India TV Paisa Image Source : PIB संजय मल्होत्रा, वर्तमान में वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को अगला रिजर्व बैंक गवर्नर नियुक्त किया है। सूत्रों के हवाले से पीटीआई की तरफ से जारी खबर के मुताबिक, 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को समाप्त हो रहा है। मल्होत्रा ​​आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा ​​को 11 दिसंबर 2024 से तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया है। संजय मल्होत्रा ​​की नियुक्ति आरबीआई के लिए ऐसे महत्वपूर्ण समय पर हुई है, जब अर्थव्यवस्था महत्वपूर्ण चुनौतियों और सुधारों से गुजर रही है।

संजय मल्होत्रा को जान लीजिए

संजय मल्होत्रा ​​1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह आईआईटी, कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और प्रिंसटन विश्वविद्यालय, यूएसए से सार्वजनिक नीति में पोस्ट ग्रेजुएट हैं। अब तक अपने 33 वर्षों से अधिक के करियर में नेतृत्व और उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए, संजय मल्होत्रा ​​ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी, खान आदि सहित विविध क्षेत्रों में काम किया है।

अपने पिछले कार्यभार में, उन्होंने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था। मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार में वित्त और कराधान में व्यापक अनुभव है।

शक्तिकांत दास ने निभाईं कई भूमिकाएं

मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। दास ने आठ केंद्रीय बजटों पर काम किया। वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य और G20 में भारत के लिए शेरपा भी थे। दास ने विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक, न्यू डेवलपमेंट बैंक और एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक में भारत के वैकल्पिक गवर्नर के रूप में भी भूमिका निभाई। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की पिछली बैठक में रिजर्व बैंक ने लगातार 11वीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। दास ने द्विमासिक नीति पेश करते हुए कहा था कि आरबीआई का प्रयास मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखना है।

Latest Business News