A
Hindi News पैसा बिज़नेस पहले ही दिन 5 गुना ज्यादा भरा Tata Technologies का आईपीओ, GMP में भी आया उछाल

पहले ही दिन 5 गुना ज्यादा भरा Tata Technologies का आईपीओ, GMP में भी आया उछाल

Tata Technologies GMP Today: टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ को खुलते ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। बाजार बंद होने तक ये 5 गुना से ज्यादा भर गया।

Tata Tech- India TV Paisa Image Source : FILE Tata Tech

टाटा ग्रुप की ओर से लाए गए टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है। आईपीओ खुलने के आधे घंटे में ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। वहीं, बाजार बंद होने तक ये करीब 5 गुना से ज्यादा भर गया। इस आईपीओ को शानदार रिस्पॉन्स मिलने की वजह टाटा ग्रुप को माना जा रहा है। इस कारण टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के जीएमपी में भी उछाल देखा जा रहा है। 

बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दोपहर 3:30 बजे तक आईपीओ को 5.56 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।  इसमें से रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.55 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं एनआईआई का हिस्सा 9.52 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा क्यूआईबी के हिस्से को 3.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 

Tata Technologies IPO का GMP 

आईपीओ को बाजार में शानदार रिस्पॉन्स मिलने के कारण इसके जीएमपी में उछाल देखा जा रहा है। मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिलहाल 358 रुपये प्रति शेयर पर चल रहा है, जो कि पहले 355 रुपये के आसपास था। 

बता दें, जीएमपी को ग्रे मार्केट प्रीमियम कहा जाता है। जितना अधिक ये किसी आईपीओ के प्रति शेयर पर होता है। उसकी लिस्टिंग उतने ही प्रीमियम के साथ होने की संभावना होती है। यहां पर टाटा टेक्नोलॉजीज का जीपीएम 358 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। वहीं, इसका इश्यू प्राइस 500 रुपये हैं। ऐसे में टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की लिस्टिंग (500 रुपये +358 रुपये) = 858 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है। 

टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीओ 

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 24 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इसका प्राइस बैंड 475 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ से कंपनी को 3,042.51 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। ये पूरा आईपीओ ओएफएस है।

Latest Business News