Tata Technologies Share Price: टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर में लिस्टिंग के दूसरे दिन जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। एनएसई पर शेयर शुक्रवार के सत्र में 7.04 प्रतिशत या 92 रुपये की गिरावट के साथ 1,220.60 रुपये प्रतिशत पर बंद हुआ। इस दौरान एनएसई पर टाटा टेक के शेयर में 1,348 रुपये का उच्चतम स्तर और 1211.60 रुपये का न्यूनतम स्तर देखने मिला था। शेयर की ओपनिंग 1,339 रुपये पर थी।
टाटा टेक की बंपर लिस्टिंग
बता दें, टाटा टेक का शेयर गुरुवार (30 नवंबर) को अपने इश्यू प्राइस 500 रुपये के मुकाबले एनएसई और बीएसई पर 1,200 रुपये पर (140 प्रतिशत प्रीमियम) लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और एक समय इसका भाव 1,400 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया था। हालांकि, कारोबारी सत्र के अंत तक शेयर का भाव 1314 रुपये प्रति शेयर के करीब पहुंच गया था। टाटा टेक का बाजार पूंजीकरण 50,000 करोड़ रुपये के करीब है।
टाटा टेक आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स
टाटा टेक आईपीओ 22 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक आम निवेशकों के लिए खुला था। इसका लॉट साइज 30 शेयरों का था। वहीं, इसका इश्यू प्राइस 475 रुपये से लेकर 500 रुपये तय किया गया था। इस आईपीओ का साइज 3,042.51 करोड़ रुपये के करीब था। पूरा आईपीओ ऑफर फॉर सेल था। इसमें निवेशकों और प्रमोटर्स की ओर से शेयरों की बिक्री की गई थी। ये आईपीआई कुल 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था
लंबे समय बाद आया आईपीओ
टाटा ग्रुप की ओर से करीब 19 वर्ष बाद टाटा टेक के रुप में कोई नया आईपीओ देखने को मिला था। इससे पहले 2004 में टीसीएस का आईपीओ टाटा ग्रुप द्वारा लाया गया है। टाटा टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग और उत्पाद विकास संबंधी डिजिटल सेवाएं मुहैया कराती है। आपको बता दें कि कंपनी के पास 12,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी के 19 ग्लोबल डिलिवरी सेंटर्स हैं।
Latest Business News