IPOs को मिला बंपर सब्सक्रिप्शन, Tata Tech ने LIC का तोड़ा रिकॉर्ड
Tata Technologies समेत सभी आईपीओ को निवेशकों से अच्छा समर्थन मिला है। कुल 7,380 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये के आवेदन आए हैं।
बीते हफ्ते शेयर बाजार में खुले आईआरईडीए, टाटा टेक, फ्लेयर राइटिंग, गंधार ऑयल और फेडबैंक के आईपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है। कुल 7,380 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 2.6 लाख करोड़ रुपये के आवेदन आए हैं। पांचों आईपीओ में से टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर की तरफ निवेशकों का सबसे अधिक रुझान दिखा। टाटा टेक्नोलॉजीज आईपीआई 69.4 गुना, फ्लेयर राइ़टिंग 46.7 गुना, आईआरईडीए 38.8 गुना, गंधार ऑयल 64.2 गुना और फेडबैंक के आईपीओ को 2.2 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
बता दें, टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का इश्यू साइज 3,043 करोड़ रुपये का था, जबकि इसके लिए 1.57 लाख करोड़ रुपये के आवेदन आए हैं। वहीं, आईआरईडीए के आईपीओ का इश्यू साइज 2,151 करोड़ रुपये था और इसके लिए 59,153 करोड़ रुपये के आवेदन मिले। इसके अलावा फ्लेयर राइटिंग का आईपीओ 593 करोड़ का था। उसके लिए 19,550 करोड़ रुपये के आवेदन आए हैं। गंधार ऑयल के 501 करोड़ के इश्यू के लिए 22,639 करोड़ रुपये के आवेदन आए हैं। फेडबैंक के 1,092 करोड़ रुपये के इश्यू के लिए 2,012 करोड़ के आवेदन मिले हैं।
टाटा टेक्नोलॉजीज ने तोड़ा एलआईसी का रिकॉर्ड
टाटा टेक्नोलॉजीज ने कुल आवेदन के मामले में भारतीय शेयर मार्केट के सबसे बड़े आईपीओ एलआईसी को भी पीछे छोड़ दिया है। टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को 73.60 लाख के करीब आवेदन मिले हैं। वहीं, पिछले साल आए एलआईसी के आईपीओ को 73.4 लाख आवेदन मिले थे। वहीं, आईआरईडीए को 28.6 लाख, फ्लेयर राइटिंग को 17 लाख, गंधार ऑयल के लिए 28.5 लाख और फेडबैंक के आईपीओ को 3.70 लाख आवेदन मिले हैं।
किसका कितना चल रहा है GMP?
मीडिया रिपोर्टे्स के मुताबिक सबसे अधिक ग्रे मार्केट प्रीमियम टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ पर चल रहा है। टाटा टेक्नोलॉजीज पर 402 रुपये (आईपीओ प्राइस 500 रुपये) आईआरईडीए 11.5 रुपये (आईपीओ प्राइस 32 रुपये), गंधार ऑयल 78 रुपये (आईपीओ प्राइस 169 रुपये) और फ्लेयर राइटिंग 83 रुपये (आईपीओ प्राइस 304 रुपये) पर है।