TCS Q3 Results: आईटी कंपनी टीसीएस की ओर से गुरुवार (11 जनवरी) को तिमाही नतीजो का ऐलान किया गया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 11,058 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इससे पिछली तिमाही में टीसीएस ने 10,846 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी के मुनाफे में ऐसे समय पर बढ़त देखी गई है। जब बीएफएसआई और हाई-टेक सेक्टर में मंदी का असर देखा जा रहा है।
आय में भी हुई बढ़ोतरी
कंपनी की ओर से जारी किए दिसंबर तिमाही के नतीजों में आय सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गई है। इस दौरान कंपनी का EBIT मार्जिन 25 प्रतिशत रहा । कंपनी को इस तिमाही में 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर मिले हैं।
कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
टीसीएस के बोर्ड की ओर से तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों के लिए 27 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है। इसमें 18 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है।
इन्फोसिस के मुनाफे में आई गिरावट
देश की आईटी कंपनी इन्फोसिस की ओर से 11 जनवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत की गिरावट हुई है और यह 6,106 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी की ओर से रेवेन्यू गाइडेंस को पूरे साल के लिए 1.5 से 2 प्रतिशत कर दिया गया है। पिछले तिमाही के दौरान ये 1 से 2.5 प्रतिशत थी। दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 38,821 करोड़ रुपये रही है। यह एक तिमाही पहले 38,630 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही में कंपनी ने 3.3 अरब डॉलर की डील्स हासिल की है, जो कि पिछली तिमाही में 7.7 अरब डॉलर थी। आईटी सेक्टर की कंपनियों के कमजोर प्रदर्शन की वजह वैश्विक स्तर पर आर्थिक अस्थिरता आना है, जिसके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनियां आईटी में कम निवेश कर रही है।
Latest Business News