रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी सुजलॉन समूह को इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से 31.5 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। हालांकि, कंपनी ने सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, सुजलॉन समूह इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड से 31.5 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिलने की आज घोषणा करता है। इस परियोजना के मई 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इस ठेके की खबर से कंपनी के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 2 फीसदी से अधिक तेजी के साथ 22 रुपये के पार कारोबार कर रहा है। जानकारों का कहना है कि शेयरों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
चार मुहीने में निवेशकों का पैसा चार गुना हुआ
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने अपने निवेशकों के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। 27 मार्च 2023 को सुजलॉन एनर्जी के एक शेयर का भाव महज 7.00 रुपये था, जो आज 22.30 रुपये पहुंच गया है। इस तरह बीते करीब 4 महीने में निवेशकों का पैसा चार गुना हो गया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर का भाव आने वाले समय में 30 रुपये तक जा सकता है। यानी निवेशकों के लिए अभी और मौका है।
नवीकरणीय ऊर्जा की गहरी पैठ
सुजलॉन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी.चालासानी ने कहा , ‘‘ हमें इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर से दूसरा ठेका मिलने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस परियोजना से उत्पन्न बिजली का उपयोग ‘कैप्टिव’ खपत के लिए किया जाएगा, जिससे भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की गहरी पैठ बनेगी।’’ इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आनंद लोहती ने कहा कि सुजलॉन के ‘मेड-इन-इंडिया’ (भारत निर्मित) उत्पाद ‘‘आत्मनिर्भर भारत'’’ का समर्थन करने की उनकी कंपनी की विचारधारा से मेल खाते हैं।
Latest Business News