A
Hindi News पैसा बिज़नेस Stock Market में जबरदस्त तेजी, Sensex 778 अंक उछलकर 54 हजार के करीब, निफ्टी 16,000 के पार निकला

Stock Market में जबरदस्त तेजी, Sensex 778 अंक उछलकर 54 हजार के करीब, निफ्टी 16,000 के पार निकला

बीएसई सेंसेक्स 373.38 अंक उछलकर 53,347.22 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 113.75 अंक की तेजी के साथ 15,956.05 अंक पर पहुंच गया है।

<p>BSE</p>- India TV Paisa Image Source : FILE BSE

Stock Market में मंगलवार 'मंगल' होता दिख रहा है। बाजार मजबूत खुलने के बाद और तेजी से आगे बढ़ रहा है। 11 बजे तक सेंसेक्स 778 उछलकर 53,728 के पार निलक गया है। वहीं, निफ्टी भी 230.10 अंक की तेजी से 16,072.40 अंक पर पहुंच गया है। आज बाजार की शुरुआत मजबूत हुई थी। सुबह में बीएसई सेंसेक्स 373.38 अंक उछलकर 53,347.22 अंक पर खुला था। निफ्टी भी 113.75 अंक की तेजी के साथ 15,956.05 अंक पर खुला था। बीते कई दिनों की गिरावट के बाद बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती लौटी है। आज एलआईसी आईपीओ की भी लिस्टिंग में है। बाजार की मजबूत शुरुआत होने से यह उम्मीद जगी है कि आईपीओ की प्रीमियम पर लिस्टिंग हो सकती है। सेंसेक्स में शामिल टाटा स्टील, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, मारुति समेत तमाम बैंकिंग शेयरों में तेजी है। वहीं, टीसीएस, इंफोसिस, एनटीपीसी जैसे शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 

मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी

बाजार में मजबूती लौटने से आज सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सभी बड़े प्राइवेट और निजी बैंक के शेयर चढ़े हुए हैं। वहीं, आज रुपया डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर रिकॉर्ड 77.69 पर खुला है। एनएसई के निफ्टी में आज 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 11 शेयर गिरावट है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये करीब 1 फीसदगी या 314 अंकों की उछाल के साथ 33,911 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। 

वैश्विक बाजारों में लौटी तेजी 

वैश्विक संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं अमेरिकी बाजारों में मिक्स्ड रिएक्शन रहा है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था सुस्त रहने की आशंका में निवेशकों के सेंटीमेंट खराब हुए हैं। कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड अंतरराष्ट्रीय बाजार में 115 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है।  यूएस में 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 2.902 फीसदी के लेवल पर है। 

 

Latest Business News