A
Hindi News पैसा बिज़नेस बजट के दिन 'बमबम' शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए 600000 लाख करोड़ रुपये

बजट के दिन 'बमबम' शेयर बाजार, निवेशकों ने कमाए 600000 लाख करोड़ रुपये

सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

<p>sensex</p>- India TV Paisa Image Source : PTI sensex

Highlights

  • बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ
  • निफ्टी 237 बढ़कर 17,576.85 अंक पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे साल बजट के दिन जोरादर तेजी पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 बढ़कर 17,576.85 अंक पर बंद हुआ। बाजार में ​सिर्फ दो दिन की तेजी में निवेशकों ने 6 लाख रुपये से अधिक की कमाई की। दरअसल, 30 जनवरी को बाजार बंद होने पर बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,61,07,704 करोड़ रुपये था जो 1 फरवरी को बाजार बंद होने पर 2,67,40,561 करोड़ रुपये पहुंच गया। इस तरह निवेशकों ने सिर्फ दो दिन में 6 लाख से अधिक की कमाई की है। 

पिछले 11 बजट के दिन सेंसेक्स का हाल

तारीख  वर्ष        वित्त मंत्री            तेजी/गिरावट
16 मार्च 2012   प्रणब मुखर्जी  -220
28 फरवरी  2013  पी. चिदंबरम  -291
10 जुलाई  2014  अरुण जेटली  -72
28 फरवरी  2015  अरुण जेटली 141
29 फरवरी  2016  अरुण जेटली  -52
01 फरवरी  2017  अरुण जेटली 476
01 फरवरी  2018  अरुण जेटली  -59
05 जुलाई  2019  निर्मला सीतारमण  -395
01 फरवरी  2020 निर्मला सीतारमण   -900
01 फरवरी  2021 निर्मला सीतारमण  2,315
 
01 फरवरी  2022 निर्मला सीतारमण  848 

सेंसेक्स 848 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,500 अंक के पार 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट में बुनियादी ढांचे की मजबूती पर जोर देने के खबर से मंगलवार को शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 848 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा मजबूत वैश्विक संकेतों ने भी घरेलू शेयर बाजारों को मजबूती दी। दिन के कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 59,032.20 की ऊंचाई को छूने के बाद 848.40 अंक या 1.46 प्रतिशत बढ़कर 58,862.57 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 237 अंक या 1.
37 प्रतिशत बढ़कर 17,576.85 अंक पर बंद हुआ। 

इन कंपनियों में जोरदार तेजी रही 

सेंसेक्स में सबसे अधिक 7.57 प्रतिशत की बढ़त टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, एसबीआई, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, मारुति और रिलायंस के शेयर गिरकर बंद हुए। बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आशीष कुमार चौहान ने कहा, 2022-23 का बजट बेहद संतुलित है और पिछले बजट के वृद्धि उन्मुख नजरिये को आगे बढ़ाता है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक और सीईओ धीरज रेली ने कहा कि बजट वृद्धि को बढ़ावा देने वाला है और पूंजीगत व्यय में तेजी से बढ़ोतरी करता है। उन्होंने कहा कि विनिर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही स्टार्टअप, आधुनिक गतिशीलता और स्वच्छ ऊर्जा जैसे क्षेत्रों पर जोर देने से पता चलता है कि वित्त मंत्री ने दीर्घकालिक वृद्धि को प्राथमिकता दी है। एशियाई बाजारों में हांगकांग और जापान के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। 

Latest Business News