A
Hindi News पैसा बिज़नेस यूक्रेन संकट के बीच शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1600 अंकों का उछाल निफ्टी भी दो प्रतिशत चढ़ा

यूक्रेन संकट के बीच शेयर बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स में 1600 अंकों का उछाल निफ्टी भी दो प्रतिशत चढ़ा

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एसबीआई बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

<p>Stock Market </p>- India TV Paisa Image Source : AP Stock Market 

मुंबई। रूस-यूक्रेन संघर्ष के दीर्घकालिक जोखिमों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दो प्रतिशत तक की तेजी हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,140.58 अंक या 2.09 प्रतिशत चढ़कर 55,670.49 पर और एनएसई निफ्टी 344.10 अंक या 2.12 प्रतिशत बढ़कर 16,592.05 पर कारोबार कर रहा था। 

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एसबीआई बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में 2,700 अंक से अधिक की गिरावट हुई थी, जो लगभग दो वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस दौरान निफ्टी 815 अंक टूटा। इस गिरावट के चलते निवेशकों की 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गई। 

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन संकट से घबराए विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 6,448.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसबीच ब्रेंट क्रूड वायदा दो फीसदी की तेजी के साथ 101.20 डॉलर प्रति बैरल पर था।

रुपया 32 पैसे उछला 

घरेलू शेयर बाजार में तेजी और एशियाई मुद्राओं की मजबूती के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32 पैसे बढ़कर 75.28 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में स्थानीय मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.31 के स्तर पर मजबूत खुली और फिर पिछले बंद भाव के मुकाबले 32 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 75.28 पर पहुंच गई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, और निवेशकों ने पूर्वी यूरोप के ताजा घटनाक्रम पर नजर बनाए रखनी होगी। रूस द्वारा यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने के बाद बृहस्पतिवार को रुपया 99 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.60 पर बंद हुआ था।

Latest Business News