Stock Makret: ग्लोबल मार्केट में गिरावट से दबाव में शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का निफ्टी 17750 से नीचे
सेंसेक्स पिछले सत्र में 433 अंक चढ़कर 53,161 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 133 अंकों की मजबूती के साथ 15,832 पर बंद हुआ।
भारतीय शेयर बाजारों में बीते तीन दिनों से जारी तेजी आज थम गई। ग्लोबल मार्केट के दबाव में आज भारतीय शेयर बाजार लुढ़क गए। मंगलवार को शेयर बाजार खुलते ही लुढ़क गए। सेंसेक्स की शुरुआत 317.41 अंकों की गिरावट के साथ 52,843.87 पर हुई। वहीं निफ्टी भी 99.65 अंक लुढ़क गया और 15,732.40 पर पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली।
सेंसेक्स पिछले सत्र में 433 अंक चढ़कर 53,161 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 133 अंकों की मजबूती के साथ 15,832 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व, विप्रो, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में थे।
अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों मेें गिरावट
अमेरिका के शेयर बाजारों में एक बार फिर गिरावट दिखने लगी है। अमेरिका में मंदी की आशंका भी डरा रही है। ऊपर से फेड रिजर्व ने जुलाई की शुरुआत में ब्याज दरें बढ़ाने का संकेत दिया है, जिससे निवेशकों का भरोसा कम हो गया है। ऐसे में अमेरिका के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज NASDAQ पर पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट दिखी और बाजार 0.72 फीसदी टूटकर बंद हुआ। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट दिखाई दी, वहीं जापान के निक्केई पर 0.48 फीसदी की तेजी रही। ताइवान का बाजार भी 0.23 फीसदी के नुकसान पर कारोबार हो रहा है। हालांकि, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर 0.52 फीसदी का उछाल है और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.05 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 78.59 के रिकॉर्ड स्तर पर
विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली के चलते निवेशकों की भावना कमजोर होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 22 पैसे की गिरावट के साथ 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 78.53 पर खुला। बाद में स्थानीय मु्द्रा और कमजोर होकर 78.59 पर आ गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे की गिरावट दर्शाता है। यह डॉलर के मुकाबले रुपये का अब तक का सबसे निचला स्तर है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 78.37 पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.20 प्रतिशत बढ़कर 116.47 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.92 पर था।