A
Hindi News पैसा बिज़नेस stock market में छठे दिन तेजी से निहाल हुए निवेशक, 10 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

stock market में छठे दिन तेजी से निहाल हुए निवेशक, 10 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति

stock market: घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी आने से बीएसई सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़कर 56,000 के पार पहुंच गया।

Stock Market - India TV Paisa Image Source : FILE Stock Market

Share Market में शुक्रवार को लगातार छठे दिन तेजी जारी रहने से निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है। दरअसल, बाजार में तेजी आने से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15 जुलाई को सुबह में 2,50,65,980 करोड़ रुपये थी जो बढ़कर 22 जुलाई को बाजार बंद होने पर 2,61,08,969 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस तरह निवेशकों की संपत्ति 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई है। 

Sensex 56 हजार के पार निकला 

घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे दिन तेजी आने से बीएसई सेंसेक्स 390 अंक से अधिक चढ़कर 56,000 के पार पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली और वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 390.28 अंक यानी 0.70 प्रतिशत बढ़कर 56,072.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 504.1 अंक तक चढ़ गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 114.20 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,719.45 अंक पर बंद हुआ। 

कंपनियों के मजबूत नतीजों से लौटी तेजी 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, विदेशी निवेश में वृद्धि और ठोस तिमाही नतीजों से घरेलू मांग बढ़ रही है। बड़े पैमाने पर लिवाली के साथ मजबूत तिमाही नतीजों के कारण बैंक शेयरों में खरीदारी हुई। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.51 प्रतिशत घटकर 103.33 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बृहस्पतिवार को शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने 1,799.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। 

Latest Business News