Stock Market: शेयर बाजार में बुधवार का दिन निवेशकों को तगड़ा नुकसान दे गया। आज आई गिरावट के साथ निवेशकों को 76,196.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। महंगाई को काबू में लाने के लिये आक्रामक तरीके से ब्याज दर बढ़ाये जाने की आशंका के बीच बाजार में बिकवाली हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स गिरावट के साथ 60,346.97 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले बाजार में लगातार चार दिन तक तेजी रही थी। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण यानी निवेशकों की संपत्ति 76,196.54 करोड़ रुपये घटकर 2,85,94,997.40 करोड़ रुपये पर आ गया। मंगलवार को बाजार पूंजीकरण 2,86,71,193.94 करोड़ रुपये था।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार ने मजबूती दिखायी। उन्होंने कहा कि बाजार 1.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला। लेकिन बाद में कारोबार के दौरान इसमें लगातार सुधार आया और अंत में मामूली 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स 224 अंक टूटा
घरेलू शेयर बाजारों में पिछले चार दिन से जारी तेजी पर बुधवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 224 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। उच्च मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये आक्रामक रूप से ब्याज दर बढ़ाये जाने को लेकर चिंता के बीच आईटी और दवा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 1,200 अंक से अधिक का उतार-चढ़ाव आया। अंत में यह 224.11 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.
30 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,003.75 अंक पर बंद हुआ।
रुपया 30 पैसे गिरकर 79.47 प्रति डॉलर पर
अमेरिका के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़े अनुमान से कहीं ऊंचे रहने की वजह से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपया 30 पैसे गिरकर 79.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.58 पर खुला। दिन के कारोबार में रुपये ने 79.38 और 79.60 के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह डॉलर के मुकाबले 30 पैसे की गिरावट के साथ 79.47 पर बंद हुआ। रुपया मंगलवार को 79.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
Latest Business News