दिवाली देश का सबसे बड़ा त्योहार है। इस दिन देश में सरकारी के साथ निजी दफ्तरों में भी पूरी तरीके से अवकाश रहता है। शेयर बाजार में भी इस छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार दिवाली रविवार (12 नवंबर) को पड़ने के कारण लोगों में कन्फ्यूजन बना हुआ है कि हर दिवाली पर शाम को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार भी होगी या नहीं।
क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग?
शेयर बाजार में दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग का ट्रेंड लंबे समय से रहा है। इसके पीछे की वजह यह है कि दिवाली को हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और इस दिन घरों, दुकानों और दफ्तरों में सुख और समृद्धि की देवी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। इस कारण से शेयर में निवेश करने के लिए भी इस समय को काफी शुभ माना जाता है। इस वजह से हर दिवाली को स्टॉक मार्केट में मुहूर्त ट्रेडिंक का सत्र रखा जाता है।
मुहूर्त ट्रेडिंग का समय
मुहूर्त ट्रेडिंग का सत्र बाजार के सामान्य सत्रों की अपेक्षा काफी छोटा होता है। प्री-ओपन सेशन को मिलाकर ये आमतौर पर 1:15 मिनट तक का होता है। 2023 में मुहूर्त ट्रेडिंग का समय शाम 6:00 बजे से लेकर शाम 7:15 बजे तक होगी। इसमें 15 मिनट का प्री-ओपन सेशन भी होगा। बता दें, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान आप आसानी इक्विटी, डेरिवेटिव जैसे फ्चूयर और ऑप्शन में भी ट्रेडिंग कर सकते हैं।
दिवाली के अगले दिन रहेगी छुट्टी
दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर को शेयर बाजार बाजार और सामान्य रूप से ट्रेडिंग होगी। हालांकि, इसके अगले दिन 14 नवंबर को दिवाली बलिप्रतिपदा होने के कारण काम काज बंद रहेगा। इसके बाद 15 नवंबर को शेयर बाजार खुलेगा और शेयरों की ट्रेडिंग की जा की जा सकेगा।
2023 में शेयर बाजार की छुट्टियां
दिवाली के बाद शेयर बाजार 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती और 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा। इन दोनों के अलावा 2023 में शेयर बाजार में कोई अवकाश नहीं है।
Latest Business News