A
Hindi News पैसा बिज़नेस शेयर बाजार धड़ाम लेकिन सोने-चांदी चमके, आज Gold-Silver के दाम इतने बढ़े

शेयर बाजार धड़ाम लेकिन सोने-चांदी चमके, आज Gold-Silver के दाम इतने बढ़े

गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में तेजी आई क्योंकि अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र के निराशाजनक आंकड़ों से उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व के पास इस साल उधारी लागत कम करने की गुंजाइश होगी।

Gold - India TV Paisa Image Source : FILE सोना

भारतीय शेयर बाजार में आज 2020 के बाद एक दिन सबसे बड़ी गिरावट रही। बीजेपी की सीटें घटने और अकेले पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से बाजार धड़ाम हो गया। इससे निवेशकों को आज 30 लाख करोड़ रुपये डूब गए। वहीं, दूसरी ओर सोने और चांदी की कीमत बढ़ गई। राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 450 रुपये के उछाल के साथ 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अतिरिक्त, चांदी की कीमत भी 200 रुपये बढ़कर 93,100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

वैश्विक बाजारों में भी तेजी लौटी

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने की कीमत (24 कैरेट) 72,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद भाव से 450 रुपये अधिक है।’’ विदेशी बाजारों में, कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,335 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 15 डॉलर अधिक है। 

गांधी ने कहा कि मंगलवार को सोने में तेजी आई क्योंकि अमेरिका में विनिर्माण क्षेत्र के निराशाजनक आंकड़ों से उम्मीद जगी है कि फेडरल रिजर्व के पास इस साल उधारी लागत कम करने की गुंजाइश होगी। इसके अलावा चांदी की कीमत 30.25 डॉलर प्रति औंस हो गई। पिछले सत्र में यह 30.19 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। 

हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी 

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 120 रुपये की तेजी के साथ 72,323 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 120 रुपये यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,323 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 16,781 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। 

Latest Business News