A
Hindi News पैसा बिज़नेस लगातार दूसरे दिन मजबूत बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 249 अंक उछलकर फिर 74 हजार के करीब

लगातार दूसरे दिन मजबूत बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 249 अंक उछलकर फिर 74 हजार के करीब

बीएसई सेंसेक्स 249.48 अंक उछलकर 73,913.20 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 60.95 अंकों की तेजी के साथ 22,464.80अंक पर पहुंच गया।

Share Market- India TV Paisa Image Source : PTI शेयर बाजार

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को अच्छी तेजी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 249.48 अंक उछलकर 73,913.20 अंक पर पहुंच गया। इस तरह एक बार फिर सेंसेक्स 74 हजार के काफी करीब पहुंच गया है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 60.95 अंकों की तेजी के साथ 22,464.80अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज दूसरे दिन शानदार तेजी दर्ज की गई। महिंद्र का स्टॉक्स 5.78% चढ़कर 2510 रुपये पर पहुंच गया। 

आपको बता दें कि कमजोर वैश्विक रुझानों और विदेशी पूंजी की निकासी के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कमजोरी रही। हालांकि, बाद में तेजी लौटी। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83.48 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 776.49 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

 इन कंपनियों के शेयरों में रही तेजी 

सेंसेक्स के समूह में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में सर्वाधिक 5.97 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इसके बाद जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्रा सीमेंट, कोटक बैंक, आईटीसी और एनटीपीसी का स्थान रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 0.73 प्रतिशत बढ़ गया। इसके उलट टीसीएस, एचसीएल टेक, एचयूएल, नेस्ले इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, विप्रो और इन्फोसिस के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, "मिलेजुले वैश्विक संकेतों और अमेरिकी फेड रिजर्व को लेकर अनिश्चितता होने के बावजूद भारतीय बाजार वापसी करने में सफल रहे। यह मुख्य रूप से व्यापक बाजार के बेहतर प्रदर्शन और सकारात्मक तिमाही नतीजों से प्रेरित था।

Latest Business News